Dubai C'ship: वर्ल्ड नंबर-1 बनने के बाद ओसाका की पहली हार, क्रिस्टीना ने दी मात

Dubai Tennis Championships: naomi Osakas first defeat, after becoming World No. 1
Dubai C'ship: वर्ल्ड नंबर-1 बनने के बाद ओसाका की पहली हार, क्रिस्टीना ने दी मात
Dubai C'ship: वर्ल्ड नंबर-1 बनने के बाद ओसाका की पहली हार, क्रिस्टीना ने दी मात
हाईलाइट
  • ओसाका की वर्ल्ड नंबर-1 बनने के बाद पहली हार
  • ओसाका को दुबई चैंपियनशिप के दूसरे राउंड में क्रिस्टीना ने 6-3
  • 6-3 से हराया

डिजिटल डेस्क, दुबई। यूएस ओपन और ऑस्ट्रेलियन ओपन का खिताब जीतने वाली जापान की टेनिस खिलाड़ी नाओमी ओसाका को दुबई चैंपियनशिप में हार का सामना करना पड़ा। ओसाका की यह वर्ल्ड नंबर-1 बनने के बाद पहली हार है। उन्हें टूर्नामेंट के दूसरे राउंड में फ्रांस की क्रिस्टीना मलाडेनोविक ने सीधे सेटों में 6-3, 6-3 से मात देकर अगले राउंड में अपनी जगह पक्की की। दोनों खिलाड़ियों के बीच यह मैच केवल 1 घंटे 6 मिनट तक चला। अगले राउंड में अब क्रिस्टीना का सामना स्पेन की कार्लासुआरेज नवारो से होगा।

अपनी कोच साशा बाजिन से अलग होने के बाद ओसाका का यह पहला मैच था। उन्होंने कहा,  मैं यह नहीं समझ पा रही हूं कि मैं किस स्थिति में हूं, क्योंकि पिछले साल मैं इस रैंकिंग के आसपास भी नहीं थी। लोगों ने मुझ पर ध्यान नहीं दिया था, जिस कारण मैं बहुत सहज थी। मुझे लोगों के ध्यान का केंद्र होना अच्छा नहीं लगता। यह थोड़ा मुश्किल है। ओसाका को प्रतियोगिता के पहले राउंड में बाई मिला था। मलाडेनोविक के खिलाफ उनका प्रदर्शन बेहद निराशाजनक रहा और उन्होंने सेकेंड सर्व पर 27 में से पांच जबकि पहले सर्व पर 22 में से 12 अंक हासिल किए। 
 

Created On :   21 Feb 2019 4:06 AM GMT

और पढ़ेंकम पढ़ें
Next Story