सोने की मांग में गिरावट से कीमत हुई कम, चांदी के भाव में तेजी

Due to decline in demand for gold Price decreased, learn Prices
सोने की मांग में गिरावट से कीमत हुई कम, चांदी के भाव में तेजी
सोने की मांग में गिरावट से कीमत हुई कम, चांदी के भाव में तेजी
हाईलाइट
  • चांदी की कीमत 100 रुपए की तेजी के साथ 38
  • 000 /KG
  • जबकि चांदी सुधर कर 14.99 डॉलर प्रति औंस हो गई
  • न्यूयॉर्क में सोना हानि के साथ 1
  • 334.60 डॉलर प्रति औंस

डिजिटल डेस्क, नई दिल्ली। सोने के आभूषण विक्रेताओं की मांग कम होने से सोना (Gold) में लगातार गिरावट देखी जा रही है। वहीं विदेशी बाजार में भी कमजोरी देखने को मिल रही है। ऐसे में दिल्ली सर्राफा बाजार में सोने की कीमत 70 रुपए की गिरावट के साथ 33,420 रुपए प्रति 10 ग्राम रह गई है।

सोना हानि के साथ
बाजार सूत्रों के अनुसार विदेशों में कमजोरी के रुख के साथ स्थानीय आभूषण कारोबारियों की मांग भी घटी है। सोने की की कीमत में गिरावट आने का यह एक बड़ा कारण है। ताजा रिपोर्ट के अनुसार वैश्विक स्तर पर न्यूयॉर्क में सोना हानि के साथ 1,334.60 डॉलर प्रति औंस रह गया। जबकि चांदी सुधर कर 14.99 डॉलर प्रति औंस हो गई।

दिल्ली सर्राफा बाजार
दिल्ली सर्राफा बाजार में 99.9 और 99.5 प्रतिशत की शुद्धता वाला सोना 70-70 रुपए की हानि के साथ क्रमश: 33,420 और 33,250 रुपये प्रति 10 ग्राम पर बंद हुए। गिन्नी (8 ग्राम) 26,700 रुपए के पिछले स्तर पर बनी रही।

चांदी के भाव में तेजी
हालांकि चांदी के आभूषण विक्रेताओं के साथ इसकी बाजार कीमत में इजाफा हुआ है। अखिल भारतीय सर्राफा संगठन के अनुसार, औद्योगिक इकाइयों और सिक्का निर्माताओं के ताजा उठाव के कारण चांदी की कीमत 100 रुपए की तेजी के साथ 38,000 रुप प्रति किलोग्राम हो गई। 

जबकि चांदी साप्ताहिक डिलीवरी की कीमत 72 रुपए की हानि दर्शाती 36,878 रुपए प्रति किलोग्राम रह गईं हालांकि चांदी सिक्का का भाव लिवाल 80 हजार और बिकवाल 81,000 रुपए प्रति सैकड़ा पर स्थिर बना रहा।

Created On :   8 Jun 2019 5:35 AM GMT

Tags

और पढ़ेंकम पढ़ें
Next Story