आए दिन होती है बिजली के तारों की चोरी, 19 गांवों में हो चुकी है चोरी 

Due to theft of wires in rural areas, the villages remain dark alltime
आए दिन होती है बिजली के तारों की चोरी, 19 गांवों में हो चुकी है चोरी 
आए दिन होती है बिजली के तारों की चोरी, 19 गांवों में हो चुकी है चोरी 

 डिजिटल डेस्क अनूपपुर । अनूपपुर जिले में एक लाख 5 हजार 929 विद्युत उपभोक्ता हैं। जिनके लिए 1 करोड़ 80 हजार  यूनिट प्रतिमाह बिजली की आवश्यकता होती है। जिले में महज 3843 कृषक उपभोक्ता ऐसे हैं जिन्होंने सिंचाई के लिए विद्युत पंप रखे हुए हैं। ग्रामीण क्षेत्रों में लगभग 22 घंटे विद्युत आपूर्ति की जा रही है। कृषि क्षेत्र अधिक  न होने के कारण विद्युत पर कृषकों की निर्भरता भी कम है। शहरी क्षेत्रों में लोड बढ़ने के कारण ट्रिपिंग की समस्या  होती रहती है। मरम्मत के लिए विभाग द्वारा रविवार को एक घंटे की कटौती भी की जाती है। विद्युत आपूर्ति में  सबसे बड़ी समस्या तार चोरी की आ रही है। ग्रामीण क्षेत्रों में होने वाली तार चोरी के कारण गांवों में अंधेरा पसरा रहता है। वहीं विभाग के पास बजट का भी अभाव है। जिसकी वजह से 63 मजरे टोले में अब तक बिजली नहीं पहुंच पाई है। 

19 गांवों में हो चुकी चोरी 
कबाड़ चोरों द्वारा अब तक 19 ग्रामों में बिजली के तारों की चोरी की जा चुकी है। जिनमें सोनमोहरी, बलबहरा, चकेठी, किरर, छुलहा, लपटा, कुकुरगोड़ा, चोलना, महुदा, रेऊदा, सोहीबेलहा, पिपरहा, अमलाई, मुडधोबा, बरबसपुर, उरतान ऐसे गांव हैं जिसमें लगभग 50 किलोमीटर लंबी विद्युत तार की चोरी कबाड़ चोरों द्वारा की जा चुकी है। तार चोरी होने व विभागीय प्रक्रिया के कारण 2 से 8 दिन तक विद्युत व्यवस्था बाधित रहती है। विभाग द्वारा पुलिस में शिकायत दर्ज कराने पर प्राथमिकी दर्ज करने में आनाकानी करने के साथ ही कार्यवाही में कोताही  बरती जाती है।

इनका कहना है
उपलब्ध संसाधनों व विद्युत की आपूर्ति के अनुरूप विद्युत वितरण किया जा रहा है। तार चोरी होने के कारण  ग्रामीण क्षेत्रों में विद्युत व्यवस्था बाधित होती रहती है।
प्रमोद गेडाम, कार्यपालन अभियंता मप्रपूविविक्षेकलि

 

Created On :   21 April 2018 8:23 AM GMT

और पढ़ेंकम पढ़ें
Next Story