ठंड से ट्रेनें हो रही लेट, घंटों इंतजार कर परेशान हो रहे यात्री

During Cold, trains running too late - Passengers troubled with this
ठंड से ट्रेनें हो रही लेट, घंटों इंतजार कर परेशान हो रहे यात्री
ठंड से ट्रेनें हो रही लेट, घंटों इंतजार कर परेशान हो रहे यात्री

डिजिटल डेस्क, नागपुर। रेलवे स्टेशन पर गाड़ियों की लेट-लतीफी का सिलसिला जारी रहने से यात्रियों को परेशानी का सामना करना पड़ रहा है। मंगलवार को भी एक दर्जन के करीब गाड़ियां विलंब से पहुंची हैं। जिसमें दिल्ली के साथ हावड़ा लाइन से आनेवाली ट्रेनें शामिल हैं। जानकारों की माने तो मंडल के घाट सेक्शन में कोहरा रहने से दिल्ली लाइन की ट्रेनें लेट हो रही हैं। वही जगह-जगह ब्लॉक के कारण भी गाड़ियां विलंब से चल रही है।

यह गाड़ियां चली लेट
पाटलीपुत्र-यशवंतपुर एक्सप्रेस 7 घंटे

नई दिल्ली- हैद्राबाद तेलंगाना एक्सप्रेस 1 घंटा

जयपुर-बंगलुरू एक्सप्रेस 4 घंटे

नई दिल्ली तमिनलाडू एक्सप्रेस 1 घंटा

निजामुद्दीन-बंगलुरू राजधानी एक्सप्रेस 1 घंटा

हजरत निजामुद्दी-हैद्राबाद दक्षिण एक्सप्रेस 2 धंटे

हावड़ा-कुर्ला ज्ञानेश्वरी एक्सप्रेस 2 घंटे

हावड़ा-मुंबई ज्ञानेश्वरी एक्सप्रेस 2 घंटे

हावड़ा-मुंबई गीतांजली एक्सप्रेस 1 घंटा

हावड़ा-अहमदाबाद एक्सप्रेस 2 घंटे

हापा-चैन्नई गंगाकावेरी एक्सप्रेस 1 घंटा

हजरत निजामुद्दीन संपर्कक्रांति एक्सप्रेस 1 घंटा

नागपुर स्टेशन पर मिला 92 हजार का गांजा
उधर रेलवे स्टेशन पर एक आरोपी गांजे के साथ पकड़ा गया। बैग में 9 किलो से ज्यादा का गांजा था। जिसकी कीमत 92 हजार रुपए बताई जा रही है। आरपीएफ ने संबंधित विभाग को गांजा और आरोपी सौंप दिया है। कार्रवाई मंडल सुरक्षा आयुक्त ज्योतिकुमार सतिजा के मार्गदर्शन में सिपाही विकास शर्मा ने की है। सोमवार शाम आरोपी धर्मवीर योगी (30) निवासी जयपुर दो बैग लेकर प्लेटफार्म नंबर एक पर संदिग्ध अवस्था में खड़ा था। गश्त के दौरान सिपाही विकास ने उसे बैग के बारे में पूछताछ करने पर उसने बैग में तंबाकू होने की बात कही। ऐसे में वरिष्ठ अधिकारियों को इसकी जानकारी दी गई। जिसके बाद श्वान स्कॉड को भेजा गया। श्वान ने बैग में मादक पदार्थ होने का इशारा दिया। कानूनी प्रक्रिया के बाद बैग खोलने पर पीले टैप से पैक गांजा मिला। जिसकी कुल कीमत 92 हजार रुपए बताई गई है।

Created On :   1 Jan 2019 2:30 PM GMT

और पढ़ेंकम पढ़ें
Next Story