एच1बी से बेहतर ईबी5 वीसा का विकल्प

EB5 visa is a best visa
एच1बी से बेहतर ईबी5 वीसा का विकल्प
एच1बी से बेहतर ईबी5 वीसा का विकल्प

एजेंसी, चंडीगढ़। अमेरिका में रोजगार की तलाश में जाने वाले भारतीय युवाओं को एच1बी वीसा को लेकर हो रही दिक्कतों और लम्बी वेटिंग लिस्ट को देखते हुए आप्रवास सम्बन्धी मामलों के एक अमेरिकी वकील ने कह है कि भारतियों ने लिए ईबी5 वीसा सबसे बेहतर विकल्प है। 

यहां मीडिया से बात करते हुए अमेरिकी अटॉर्नी वान डी किर्वी ने कहा कि अमेरिका में ग्रीन कार्ड हासिल करने ईबी5 वीसा से बेहतर और कोई विकल्प नहीं हो सकता। वान की यह बात इसलिए भी महत्वपूर्ण है कि अमेरिकी ईबी5 वीसा कार्यक्रम इस साल 30 सितम्बर को ख़त्म हो रहा है। किर्वी ने कहा कि ईबी5 वीसा को लेकर जालसाजी हो रही है। फिर भी यह इसलिए बेहतर विकल्प है, क्योंकि इसमें आवेदक को 5 लाख डॉलर का निवेश करना पड़ता है और अमेरिका में 10 नौकरियां भी क्रिएट करनी पड़ती है, लेकिन इससे भारतीय नागरिकों को 18 महीने तक रहने की पात्रता हो जाता है। उन्होंने कहा कि अमेरिका में ट्रेवल को लेकर आ रही रुकावटों के बीच ग्रीन कार्ड दे बेहतर कोई सुरक्षा नहीं है। 

Created On :   27 Jun 2017 6:45 AM GMT

और पढ़ेंकम पढ़ें
Next Story