तीन अक्टूबर को होगा विधान परिषद सीट के लिए उपचुनाव, फुंडकर के निधन से हुई थी खाली

EC announces by-election on a seat of Maharashtra
तीन अक्टूबर को होगा विधान परिषद सीट के लिए उपचुनाव, फुंडकर के निधन से हुई थी खाली
तीन अक्टूबर को होगा विधान परिषद सीट के लिए उपचुनाव, फुंडकर के निधन से हुई थी खाली

डिजिटल डेस्क, नई दिल्ली। चुनाव आयोग ने महाराष्ट्र की एक और कर्नाटक की रिक्त हुई तीन विधान परिषद सीटों पर उप चुनाव कराने की घोषणा की है। इन चारों सीटों पर 3 अक्टूबर को मतदान होंगे। महाराष्ट्र की यह सीट फड़नवीस सरकार में मंत्री रहे पांडुरंग फुंडकर के निधन के बाद खाली हुई है। कर्नाटक की तीन सीट केएस इंश्वरप्पा, वी सोमन्ना और डॉ जी परमेश्वरा के विधानसभा के लिए चुने जाने के बाद रिक्त हुई है।  

चुनाव आयोग ने की चुनाव तिथि की घोषणा 

भाजपा नेता फुंडकर का निधन गत 31 मई को हुआ था। चुनाव आयोग के मुताबिक महाराष्ट्र की एक और कर्नाटक की तीन विधान परिषद सीटों के लिए 14 सितंबर 2018 को अधिसूचना जारी होगी और 22 सितंबर तक नामांकन दाखिल किए जा सकेंगे। 24 सितंबर को नामांकन पत्रों की जांच होगी और 26 सितंबर तक नाम वापस लिए जा सकेंगे। आयोग ने कहा है कि तीन अक्टूबर को मतदान होगा और उसी दिन यानी तीन अक्टूबर की शाम को ही वोटों की गिनती होगी। चुनाव आयोग 6 अक्टूबर तक चुनावी प्रक्रिया पूरी कर लेगा। 

Created On :   10 Sep 2018 2:18 PM GMT

और पढ़ेंकम पढ़ें
Next Story