जमीन हड़पने के केसे के बाद, ED ने आजम खान पर दर्ज किया मनी लॉन्डरिंग का मामला

ED filed a money laundering case against Azam Khan
जमीन हड़पने के केसे के बाद, ED ने आजम खान पर दर्ज किया मनी लॉन्डरिंग का मामला
जमीन हड़पने के केसे के बाद, ED ने आजम खान पर दर्ज किया मनी लॉन्डरिंग का मामला
हाईलाइट
  • 24 जुलाई को एजेंसीी ने मांगा था आजम का ब्योरा
  • पूर्व सर्कल अधिकारी अली हसन के जरिए हड़पी किसानों की जमीन

लखनऊ, आईएएनएस। प्रवर्तन निदेशालय (ईडी) ने समाजवादी पार्टी (सपा) के सांसद मोहम्मद आजम खान और अन्य पर उत्तर प्रदेश में उनके खिलाफ दर्ज किए गए कई कथित जमीन हड़पने के मामलों से संबंधित मनी लॉन्डरिंग का मामला दर्ज किया है। ईडी ने कथित तौर पर जमीन हड़पने के लिए उत्तर प्रदेश पुलिस द्वारा खान के खिलाफ दर्ज कम से कम 26 एफआईआर को ध्यान में रखते हुए मनी लॉन्डरिंग निवारण अधिनियम (पीएमएलए) के आपराधिक धारा के तहत अपना मामला दर्ज किया है।

एजेंसी ने 24 जुलाई को रामपुर पुलिस से आजम खान के खिलाफ दर्ज एफआईआर का ब्यौरा मांगा था। इसके विवरण के आधार पर ही ईडी ने पीएमएलए मामला दर्ज किया। एफआईआर के अनुसार, खान पर आरोप है कि उन्होंने पूर्व सर्कल अधिकारी अलय हसन की मदद से किसानों से जमीन हड़पी थी। खान ने सभी मामलों को झूठा बताते हुए इसे राजनीतिक प्रतिशोध बताया है। वहीं, उत्तर प्रदेश सरकार ने आजम खान पर दर्ज मामलों की जांच करने के लिए पहले ही नौ सदस्यीय समिति का गठन कर लिया है।

 

 

 

 

Created On :   2 Aug 2019 7:30 AM GMT

Tags

और पढ़ेंकम पढ़ें
Next Story