राज्य के 1,314 स्कूल होंगे बंद, शिक्षा मंत्री का वादा, किसी भी छात्र का नहीं होने देंगे नुकसान

Education Department decided to close 1,314 schools in the state
राज्य के 1,314 स्कूल होंगे बंद, शिक्षा मंत्री का वादा, किसी भी छात्र का नहीं होने देंगे नुकसान
राज्य के 1,314 स्कूल होंगे बंद, शिक्षा मंत्री का वादा, किसी भी छात्र का नहीं होने देंगे नुकसान

डिजिटल डेस्क, मुंबई। राज्य के शिक्षा विभाग ने राज्य के 1,314 स्कूलों तो बंद करने का फैसला लिया है। जिन स्कूलों में छात्रों की संख्या 10 तक हो, उन स्कूलों में पढ़ने वाले छात्रों को पास के ही अन्य स्कूल में स्थानांतरित किया जाएगा है। राज्य के शिक्षामंत्री विनोद तावडे ने शनिवार को यह जानकारी देते हुए कहा कि इस निर्णय से किसी भी छात्र का नुकसान नहीं होगा। उन्होंने दावा किया कि किसी भी शिक्षक को निकाला नहीं जाएगा। 

शिक्षक पढ़ाने ही नहीं आते

सरकार को सर्वे में पता चला था कि 10 छात्रों से कम संख्या वाले  स्कूलों में शिक्षक पढ़ाने ही नहीं आते। इससे छात्रों का भविष्य खराब हो रहा है। तावड़े ने कहा कि राज्य के प्राथमिक और माध्यमिक स्कूलों का सर्वेक्षण कराया गया। इस सर्वे में पता चला कि राज्य के 5002 स्कूलों में 10 से कम छात्र हैं। इसमें से 4,353 स्कूल जिला परिषद व 69 स्कूल प्राइवेट अनुदानित हैं। इन सभी स्कूलों के छात्रों और शिक्षकों को समीप के स्कूल में समायोजित करने की शुरुआत कर दी गई है।

1314 स्कूलों को मर्ज किया जाएगा

शिक्षामंत्री ने कहा कि सर्वे में साफ़ हुआ कि शून्य से 10 छात्रों वाले स्कूलों 4422 स्कूल हैं, जबकि ऐसे 580 स्कूल आदिवासी, गैर अनुदानित, सामाजिक न्याय और सेल्फ फाईनेंस वाले हैं, जिनमें छात्रों की संख्या 10 तक ही है। इन स्कूलों में 28,412 छात्र शिक्षा ग्रहण कर रहे हैं। इसमें से 1314 स्कूलों को नजदीक के स्कूल में मिलाया जाएगा। 

2097 स्कूलों के छात्रों का होगा ट्रांस्फर

शिक्षा मंत्री ने कहा कि 2097 स्कूलों के छात्रों का ट्रांस्फर किया जा सकता है, लेकिन इसके लिए वाहन सुविधा आवश्यक है। इसको देखते हुए 909 स्कूलों को स्थलांतरित नहीं किया जाएगा। इसमें गढ़चिरौली के 137 , चंद्रपुर में 16 , सिंधुदुर्ग में 35 , ठाणे में 44 ,रत्नागिरी में 125 ,रायगढ़ में 107 और सातारा में 107 स्कूल हैं। फिलहाल इन स्कूलों का स्थलांतरण नहीं किया जाएगा।

यहां बंद होंगे, इतने स्कूल

मुंबई विभाग : मुंबई उपनगर –1, ठाणे – 45, पालघर – 32, रायगड – 103

नाशिक विभाग :जलगाव -8, धुले – 7, नंदुरबार -5, नाशिक -31

पुणे विभाग : पुणे -76, सोलपुर -21, अहमदनगर - 49

कोल्हापूर विभाग : कोल्हापूर -34, रत्नागिरी -192, सांगली – 16, सातारा -73, सिंधुदुर्ग – 155 

औरंगाबाद विभाग : औरंगाबाद -40,जालना -6, परभणी – 14, बीड -23, हिंगोली -4

लातूर विभाग : लातूर- 8, उस्मानाबाद – 7, नांदेड – 68

अमरावती विभाग : अमरावती – 49, अकोला – 18, वाशिम -9, यवतमाल -30, बुलढाणा – 8

नागपुर विभाग : नागपुर -24, वर्धा -29, भंडारा -12, गोंदिया- 32, चंद्रपुर -53, गडचिरोली -42

Created On :   3 Dec 2017 11:20 AM GMT

और पढ़ेंकम पढ़ें
Next Story