फैंस ने किया पथराव, फुटबॉल स्टेडियम में भगदड़ मचने से 8 की मौत 60 घायल

Eight people dead after wall collapses at Senegal football stadium
फैंस ने किया पथराव, फुटबॉल स्टेडियम में भगदड़ मचने से 8 की मौत 60 घायल
फैंस ने किया पथराव, फुटबॉल स्टेडियम में भगदड़ मचने से 8 की मौत 60 घायल

डिजिटल डेस्क,डकार। सेनेगल के फुटबॉल लीग कप के फाइनल मुकाबले में दोनों टीमों के समर्थकों के बीच झड़प के बाद दीवार ढहने से मची भगदड़ में आठ लोगों की मौत हो गई। खेल मंत्री 'मतर बा' ने बताया कि मृतकों में एक लड़की भी शामिल हैं जबकि हादसे में घायल हुए करीब 60 प्रशंसकों को डकार के एक अस्पताल में भर्ती कराया गया है। खेल मंत्री ने कहा कि वो इस घटना पर कड़े कदम उठाएगे ताकि सेनेगल में ऐसी घटनाएं दोबारा ना हो। घटनास्थल पर शनिवार देर रात तक भी दमकल और एम्बुलेंस की गाड़ियों को देखा गया।

दरअसल यूएस ओकाम और स्टेट डी बोर की टीमों के बीच मुकाबले में यूएस ओकाम के समर्थकों ने दूसरी टीम के प्रशंसकों पर पथराव करना शुरू कर दिया और इसी दौरान दीवार का एक हिस्सा ढह गया। जब पुलिस ने आंसू गैस के गोले छोड़े तो स्टेडियम में भगदड़ मच गई। घटनास्थल पर मौजूद फुटबॉल प्रशंसक मारा डी डीओफ ने कहा कि स्टेडियम में पर्याप्त संख्या में पुलिसकर्मी तैनात नहीं थे।

वही राष्ट्रपति मैकी साल के प्रवक्ता ने बताया कि 30 जुलाई को होने वाले सेनेगल के विधायी चुनावों के लिए प्रचार अभियान को पीड़ितों के सम्मान में रद्द कर दिया गया है।

Created On :   16 July 2017 3:46 AM GMT

और पढ़ेंकम पढ़ें
Next Story