गणेश विसर्जन के बाद से लापता था नाबालिग छात्र, इटारसी स्टेशन पर मिला

गणेश विसर्जन के बाद से लापता था नाबालिग छात्र, इटारसी स्टेशन पर मिला
हाईलाइट
  • गणेश विसर्जन के बाद से लापता था नाबालिग छात्र
  • तीन दिन से पुलिस कर रही थी नाबालिग बच्चे की तलाश
  • भोपाल से लापता नाबालिग इटारसी स्टेशन पर मिला

डिजिटल डेस्क, भोपाल। राजधानी के करोंद चौराहा स्थित घर से गणेश विसर्जन में जाने के बाद से लापता हुआ 16 वर्षीय तुषार मलिक इटारसी स्टेशन पर सही सलामत मिल गया है। नाबालिग की गुमशुदगी रिपोर्ट दर्ज होने के बाद पुलिस ने बच्चे की तलाश में जुट गई थी।  इटारसी रेलवे स्टेशन पर रात में रेलवे सुरक्षा बल की सतर्कता से खाेज लिया गया। आरपीएफ हेड कांस्टेब संजय जनोरिया और जीवोदय ने बालक काे चाइल्ड लाइन के सुपुर्द कर परिजनाें काे सूचना दी।

पुलिस से मिली जानकारी के अनुसार करोंद चौराहा निवासी अशोक मलिक और रश्मिता मलिक का बेटा तुषार कक्षा आठवीं में पढ़ता है। नाबालिग छात्र गणेश विसर्जन में जाने का कहकर घर से निकला था फिर तीन दिन तक घर नहीं पहुंचा। रात में आरपीएफ के हेड कांस्टेबल संजय जनाेरिया ड्यूटी पर थे। उन्हें बालक काे अकेला देखकर शक हुआ। चाइल्ड लाइन के समक्ष काउंसलिंग करने पर बालक ने अपना पता भाेपाल का बताया। सूचना मिलने पर इटारसी आए पिता अशाेक मलिक लापता बच्चे के मिलने पर भाव-विभाेर हाे गए कि प्लेटफार्म पर ही राेने लगे। और बालक काे गले से लगा लिया।

Created On :   17 Sep 2019 4:23 AM GMT

Tags

और पढ़ेंकम पढ़ें
Next Story