बेटे की मौत के बाद सरोगेसी से वारिस चाहते हैं बुजुर्ग दंपती, बहू का इनकार

Elderly couple wants surrogacy child after death there son, Daughter in law denied
बेटे की मौत के बाद सरोगेसी से वारिस चाहते हैं बुजुर्ग दंपती, बहू का इनकार
बेटे की मौत के बाद सरोगेसी से वारिस चाहते हैं बुजुर्ग दंपती, बहू का इनकार

डिजिटल डेस्क, मुंबई। अपने बेटे की मौत के बाद एक बुजुर्ग दंपती ने बांबे हाईकोर्ट में याचिका दायर की है। याचिका में इस दंपती ने मांग की है कि निधन से पहले उनके बेटे व बहू ने संतान के लिए किराए पर कोख (सरोगेसी) ली थी, लेकिन इस बीच उनके बेटे का निधन हो गया। इस लिए अब उनकी बहू ने सरोगेसी के लिए दी गई सहमति को वापस ले ली है। बुजुर्ग दंपती चाहते हैं कि बहू की सहमति के बिना उन्हें सरोगेसी की प्रक्रिया जारी रखने की अनुमति दी जाए।

याचिका में बुजुर्ग दंपति ने कहा कि उनके बेटे का साल 2014 में विवाह हुआ था। शादी के दो साल बाद जब उनके बेटे को कोई संतान नहीं हुई तो उनकी बहु व बेटा सोलापुर स्थित आईवीएफ सेंटर में सरोगेसी के लिए राजी हो गए। इसके लिए मेरी बेटी इस बच्चे के लिए कोख देने के लिए राजी हुई थी। इस बीच बीमारी के चलते मेरे बेटे की मौत हो गई। इससे पहले मेरी बहु ने सरोगेसी के लिए अपनी सहमति दी थी, लेकिन अब उसने अपनी यह सहमति वापस ले ली है। जिसके चलते सोलापुर स्थित आईवीएफ सेंटर ने सरोगेसी की प्रक्रिया शुरु करने से मना कर दिया है, जबकि सेंटर के पास मेरे बेटे का वीर्य संग्रहित किया गया था। याचिका में बुजुर्ग दंपति ने कहा है कि उनके बेटे के न रहने से अब उनका कोई वारिस नहीं है। इसलिए सोलापुर के आईवीएफ सेंटर को सरोगेसी की प्रक्रिया को पूरा करने का निर्देश दिया जाए।

Created On :   11 March 2019 4:31 PM GMT

और पढ़ेंकम पढ़ें
Next Story