राजस्थान कांग्रेस का घोषणा पत्र : किसानों का कर्जा माफ होगा, वृद्ध किसानों को पेंशन भी

राजस्थान कांग्रेस का घोषणा पत्र : किसानों का कर्जा माफ होगा, वृद्ध किसानों को पेंशन भी
हाईलाइट
  • जयपुर के कांग्रेस मुख्यालय पर प्रदेश कांग्रेस अध्यक्ष सचिन पायलट ने कांग्रेस महासचिव अशोक गहलोत
  • प्रभारी महासचिव अविनाश पांडे व अन्य नेताओं की मौजूदगी में जारी किया घोषणा पत्र
  • राजस्थान में कांग्रेस ने जारी किया अपना घोषणा पत्र

डिजिटल डेस्क, जयपुर। राजस्थान विधानसभा चुनाव को लेकर कांग्रेस ने अपना घोषणा पत्र जारी कर दिया है। जयपुर में कांग्रेस मुख्यालय पर राजस्थान कांग्रेस अध्यक्ष सचिन पायलट ने कांग्रेस महासचिव अशोक गहलोत, प्रभारी महासचिव अविनाश पांडे की मौजूदगी में घोषणा पत्र जारी किया है। इस दौरान सचिन पायलट ने कहा कि उनकी सरकार प्रदेश में महिलाओं की शिक्षा मुफ्त करेगी। साथ ही किसानों का कर्जा भी माफ करेगी। सचिन ने कहा कि ये घोषणा पत्र सिर्फ डॉक्यूमेंट नहीं है हमारा कमिटमेंट है।

 

घोषणापत्र की मुख्य बातें

  • किसानों का कर्ज माफ
  • लड़कियों की शिक्षा पूरी तरह मुफ्त
  • बुज़ुर्ग किसान पेंशन योजना लागू
  • गोचर भूमि बोर्ड
  • प्रतियोगी परीक्षा के लिए युवाओं को किराया मुक्त आवास
  • 3500 रुपये का बेरोजगारों मासिक भत्ता
  • ट्रैक्टर को GST मुक्त
     

 

Created On :   29 Nov 2018 3:58 AM GMT

Tags

और पढ़ेंकम पढ़ें
Next Story