चुनाव आयोग ने मांगा अवमानना का अधिकार

election commission of india demands of contempt power
चुनाव आयोग ने मांगा अवमानना का अधिकार
चुनाव आयोग ने मांगा अवमानना का अधिकार

टीम डिजिटल, नई दिल्ली. चुनाव आयोग (EC) ने कानून मंत्रालय से मांग की है कि उन्हें भी अदालतों की तरह अवमानना का अधिकार दिया जाए. मीडिया रिपोर्ट्स के मुताबिक चुनाव आयोग अवमानना अधिनियम 1971 में संशोधन की मांग करते हुए अपने लिए अवमानना का अधिकार मांग रहा है. चुनाव आयोग जैसी संवैधिानिक संस्था के फैसलों और उसके खिलाफ बोलने वालों पर इससे लगाम लग सकेगी. इतना ही नहीं संस्था की छवि खराब होने से भी बच सकेगी. 

विदित हो कि पिछले इलेक्शन में EVM को लेकर उठे विवाद पर विपक्षी पार्टियों ने कथित तौर पर EC को सरकार का एजेंट बोलना शुरू कर दिया था. इसी से नाराज EC ने कहा कि ये अधिकार मिलने के बाद ऐसे लोगों पर लगाम कसेगी और इन्हें कानूनी शिकंजे में लाने पर सबक भी सिखाया जा सकेगा. इस तरह EC की मर्यादा भी कोई खंडित नहीं कर सकेगा.

Created On :   12 Jun 2017 5:12 AM GMT

और पढ़ेंकम पढ़ें
Next Story