कांग्रेस कार्यकर्ताओं ने पत्रकार को पीटा, खाली कुर्सियों की फोटो खींचने का आरोप

कांग्रेस कार्यकर्ताओं ने पत्रकार को पीटा, खाली कुर्सियों की फोटो खींचने का आरोप
हाईलाइट
  • जनसभा में खाली कुर्सियों की ले रहा था फोटो
  • तमिलनाडु में कांग्रेसी कार्यकर्ताओं ने पत्रकार को पीटा

डिजिटल डेस्क, विरुद्ध नगर। कांग्रेस कार्यकर्ताओं द्वारा एक पत्रकार को पीटने का मामला सामने आया है। जिसका एक वीडियो भी वायरल हुआ है। जिसमें कथित कांग्रेसी कार्यकर्ता पत्रकार की जमकर पिटाई कर रहे हैं। घटना तमिलनाडु के विरुद्ध नगर की है जहां कांग्रेस पार्टी की जनसभा के दौरान फोटो खींच रहे पत्रकार पर अचनाक कार्यकर्ता हमला कर देते हैं। थोड़ी देर हाथपाई होने के बाद अन्य पत्रकार साथी उसकी मदद के लिए आते हैं तब कहीं जाकर मामला शांत होता है। पत्रकार की पिटाई के पीछे की वजह उसके द्वारा जनसभा में खाली कुर्सियों की फोटो खींचना बताया जा रहा है। इससे नाराज होकर कांग्रेस कार्यकर्ताओं ने उसकी पिटाई कर दी।

 

गौरतलब है कि पिछले दिनों ही राहुल गांधी ने सड़क हादसे में घायल हुए एक पत्रकार को अपनी गाड़ी में बैठाकर एम्स पहुंचाया था जिसके बाद मीडिया में राहुल गांधी की काफी तारीफ हुई। यही नहीं केरल के वायनाड में जब राहुल जब नामांकन भरने पहुंचे थे तो वहां भी बैरीकेड्स टूटने के कारण कई पत्रकारों को चोट लगी थी। यहां भी राहुल ने इनकी मदद कर काफी सुर्खियां बटोरी थी। बता दें कि मध्य प्रदेश में मुख्यमंत्री कमलनाथ ने पत्रकारों को सुरक्षा मुहैया कराई है। 

Created On :   7 April 2019 5:47 AM GMT

Tags

और पढ़ेंकम पढ़ें
Next Story