भावुक कर देने वाला है गुरु गोबिन्द सिंह जी के परिवार का शहीदी सप्ताह, जानिए मानवता के लिए क्यों है खास

Emotional week : Guru Gobind Singh Jis family martyrdom, know why special for humanity
भावुक कर देने वाला है गुरु गोबिन्द सिंह जी के परिवार का शहीदी सप्ताह, जानिए मानवता के लिए क्यों है खास
भावुक कर देने वाला है गुरु गोबिन्द सिंह जी के परिवार का शहीदी सप्ताह, जानिए मानवता के लिए क्यों है खास

डिजिटल डेस्क, नागपुर। दसवें गुरु, गुरु गोबिन्द सिंह जी महाराज के चार साहिबजादों (पुत्रों) का शहीदी सप्ताह बाबा बुड्ढा जी नगर के गुरुद्वारा गुरु तेग बहादुर साहिब में भक्ति भाव से मनाया गया। इस मौके पर गुरु साहिब के पूरे परिवार की शहादत को याद किया गया। तखत दमदमा साहिब के पूर्व जत्थेदार ज्ञानी केवल सिंह जी ने कहा कि गुरु गोबिन्द सिंह जी महाराज ने अपने दो बड़े बेटों को एक-एक कर मानवता की रक्षा के लिए मैदाने जंग में उतारा था। तारीख 26 दिसंबर गुरु गोबिन्द सिंघ जी के संपूर्ण परिवार की शहादत के कारण सुनहरी इतिहास के पन्नों में दर्ज हो गई।
 

Created On :   24 Dec 2018 1:40 PM GMT

और पढ़ेंकम पढ़ें
Next Story