दिल्ली एयरपोर्ट पर एयर इंडिया के विमान में लगी आग, बड़ा हादसा टला

दिल्ली एयरपोर्ट पर एयर इंडिया के विमान में लगी आग, बड़ा हादसा टला
हाईलाइट
  • घटना के वक्त विमान में कोई यात्री नहीं थे। 
  • दिल्ली में इंदिरा गांधी एयरपोर्ट पर बड़ा हादसा टला।
  • मरम्मत के काम के दौरान एयर इंडिया के विमान में लगी आग।

डिजिटल डेस्क, नई दिल्ली। दिल्ली के इंदिरा गांधी एयरपोर्ट पर बुधवार रात बड़ा हादसा टल गया। यहां एयर इंडिया के बोइंग विमान में अचानक आग लग गई, जिसके बाद पूरी फ्लाइट धुआं-धुआं हो गई। गनीमत की बात ये थी कि जब विमान में आग लगी, उस समय मरम्मत का काम चल रहा था और कोई भी यात्री फ्लाइट में नहीं बैठा था। पूरी घटना का वीडियो भी सामने आ गया है। 

एयर इंडिया की ये फ्लाइट (B777) दिल्ली से अमेरिका के सेन फ्रांसिस्को जा रही थी। जब एयरपोर्ट पर ही विमान में मरम्मत का काम जारी था, तब इसके पिछले हिस्से में आग लग गई। यही कारण था कि फ्लाइट में कोई पैसेंजर नहीं बैठा था।  दिल्ली से सैन फ्रांसिस्को जाने वाली एयर इंडिया की फ्लाइट के APU (Auxiliary Power Unit) में आग लगी थी। AC रिपेयरिंग के दौरान यह आग लगी। एयर इंडिया ने इसे मामूली घटना बताते हुए कहा कि मरम्मत के समय प्लेन खाली था। तुरंत आग पर काबू पा लिया गया था। आग लगने के बाद विमान की पूरी जांच भी की गई।

Created On :   25 April 2019 6:44 AM GMT

Tags

और पढ़ेंकम पढ़ें
Next Story