Ashes Series 5th Test : पहले दिन बने कई रिकॉर्ड्स, शतक से चूके इंग्लिश कप्तान जो रूट

Ashes Series 5th Test : पहले दिन बने कई रिकॉर्ड्स, शतक से चूके इंग्लिश कप्तान जो रूट

डिजिटल डेस्क, सिडनी। ऑस्ट्रेलिया और इंग्लैंड के बीच जारी एशेज सीरीज के पांचवे और आखिरी मैच के पहले दिन इंग्लिश टीम ने 5 विकेट गंवाकर 233 रन बना लिए हैं। पहले दिन इंग्लैंड के कप्तान जो रूट एक बार फिर सीरीज का पहला शतक जड़ने से चूक गए। मगर पहले ही दिन कई सारे रिकॉर्ड्स कायम हो गए हैं। इस मैच के साथ ही एलिस्टर कुक 150 टेस्ट लगातार खेलने वाले दूसरे क्रिकेटर बन गए हैं।

पांचवें और अंतिम एशेज क्रिकेट टेस्ट के पहले दिन ऑस्ट्रेलिया ने अंतिम लम्हों में दो विकेट चटकाकर वापसी की है। मिशेल स्टार्क (63 रन एक विकेट) की गेंद पर मिशेल मार्श ने रूट (83) का शानदार कैच लपका, जबकि अगले और दिन के अंतिम ओवर में जॉनी बेयरस्टो (05) भी जोश हेजलवुड (47 रन पर दो विकेट) की गेंद पर विकेटकीपर टिम पेन को कैच दे बैठे जिससे टीम का स्कोर 5 विकेट पर 233 रन हो गया। दिन का खेल खत्म होने पर डेविड मलान 55 रन बनाकर क्रीज पर डटे हुए थे।

Ashes के आख़िरी टेस्ट के पहले दिन बने रिकॉर्ड...

- इंग्लिश बल्लेबाज एलिस्टर कुक ने बनाया नया रिकॉर्ड।

- कुक के नाम लगातार 150 टेस्ट मैच खेलने का रिकॉर्ड जुड़ चुका है। 

- 150 टेस्ट लगातार खेलने वाले दूसरे क्रिकेटर हैं एलिस्टर कुक।

- लगातार सबसे ज्यादा टेस्ट खेलने का रिकॉर्ड पूर्व ऑस्ट्रेलियाई कप्तान एलेन बॉर्डर के नाम।

- एलेन बॉर्डर ने अपने करियर में 153 टेस्ट मैच लगातार खेले थे जो कि वर्ल्ड रिकॉर्ड है।   

- इंग्लैंड के सभी टॉप पांच बल्लेबाज़ों ने 20+ का स्कोर बनाया।

- इससे पहले एशेज़ के किसी टेस्ट की पहली पारी में 20+ रन 2013-14 में मेलबर्न टेस्ट में बनाए थे। 

- इस टेस्ट में अब तक एलेस्टेयर कुक (39), मार्क स्टोनमैन (24), जेम्स विंस (25), जो रूट (83) और डेविड मलान (55*) बना चुके हैं। 

- पिछले 20 सालों में ऑस्ट्रेलिया को सिडनी पर सिर्फ़ दो बार हार का सामना करना पड़ा है। 

- सिडनी पर ऑस्ट्रेलिया को दोनों ही बार इंग्लैंड ने ही हराया है।

- सिडनी पर पिछले 28 मैच में 26 बार टॉस जीतने वाली टीम ने पहले बल्लेबाज़ी की है। 

- इंग्लैंड ने भी एशेज सीरीज के आखिरी टेस्ट में टॉस जीतकर पहले बल्लेबाजी का ही फैसला किया।

Created On :   4 Jan 2018 4:47 PM GMT

और पढ़ेंकम पढ़ें
Next Story