इंग्लैंड ने श्रीलंका को 3-0 से हराई टेस्ट सीरीज, 56 साल बाद किया विदेशी सरजमीं पर क्लीन स्वीप

England whitewash Sri Lanka in test series by 3-0
इंग्लैंड ने श्रीलंका को 3-0 से हराई टेस्ट सीरीज, 56 साल बाद किया विदेशी सरजमीं पर क्लीन स्वीप
इंग्लैंड ने श्रीलंका को 3-0 से हराई टेस्ट सीरीज, 56 साल बाद किया विदेशी सरजमीं पर क्लीन स्वीप
हाईलाइट
  • इंग्लैंड ने पहला टेस्ट 211 और दूसरा टेस्ट 57 रन से जीता था
  • तीसरे टेस्ट में इंग्लैंड ने श्रीलंका को 42 रनों से हराया

डिजिटल डेस्क, कोलंबो (श्रीलंका)। तीन मैचों की टेस्ट सीरीज के आखिरी मैच में सोमवार को इंग्लैंड ने श्रीलंका को 42 रनों से हराकर 3-0 से क्लीन स्वीप किया। इंग्लैंड ने विदेशी सरजमीं पर 55 साल बाद यह कारनामा किया है। इससे पहले इंग्लैंड आखिरी बार 1963 में घर के बाहर 3-0 से क्लीन स्वीप करने में कामयाबी हुई थी। वहीं श्रीलंका को तीसरी बार किसी घरेलू सीरीज के सभी तीन मैचों में हार झेलनी पड़ी है। ऑस्ट्रेलिया ने 2004 और भारत ने पिछले वर्ष श्रीलंका को उसी के घर में 3-0 से करारी शिकस्त दी थी और क्लीन स्वीप किया था। 

कोलंबो टेस्ट में मेजबान टीम चौथे दिन अपनी दूसरी पारी में इंग्लैंड द्वारा दिए गए 327 रनों के जवाब में 284 रन ही बना सकी। मैच के बाद इंग्लैंड के जॉनी बेयरस्टो को मैन ऑफ द मैच चुना गया। जबकि बेन फोक्स मैन ऑफ द सीरीज रहे। श्रीलंका ने सोमवार को अपने तीसरे दिन के स्कोर चार विकेट पर 53 रन से आगे खेलना शुरू किया था। मेजबान टीम की शुरुआत खराब रही और लक्षण संदाकन 7 रन पर आउट हो गए। इसके बाद, छठे विकेट के लिए कुसल मेंडिस (86) और रोशन सिल्वा (65) के बीच 102 रनों की अहम साझेदारी हुई। मेंडिस को जैक लीच ने रन आउट करके इंग्लैंड की मैच में वापसी कराई। 

मेंडिस के पवेलियन लौटने के बाद मेजबान टीम की पारी लड़खड़ा गई। श्रीलंका ने 226 रनों के स्कोर पर अपने 9 विकेट गंवा दिए। इसके बाद मलिंदा पुष्पकुमारा ने सुरंगा लकमल के साथ मिलकर आखिरी विकेट के लिए 58 रनों की साझेदारी की, लेकिन वे टीम को हारने से नहीं बचा पाए। लकमल 11 रन बनाकर लीच का शिकार बने, जबकि पुष्पकुमारा 42 रन बनाकर नाबाद रहे। इंग्लैंड के लिए लीच और मोइन अली ने 4-4 विकेट लिए। वहीं हरफनमौला खिलाड़ी बेन स्टोक्स को एक विकेट मिला। इस मैच को जीतने से पहले इंग्लैंड ने दमदार प्रदर्शन करते हुए पहला टेस्ट 211 और दूसरा टेस्ट 57 रन से जीता था। 

Created On :   27 Nov 2018 4:36 AM GMT

और पढ़ेंकम पढ़ें
Next Story