छिंदवाड़ा पर सबकी नजर : 25 हजार मतदाता बढ़े, लोकसभा में 13 नए केंद्रों पर होगी वोटिंग

Everyone is very curious for the Chhindwara seat for election
छिंदवाड़ा पर सबकी नजर : 25 हजार मतदाता बढ़े, लोकसभा में 13 नए केंद्रों पर होगी वोटिंग
छिंदवाड़ा पर सबकी नजर : 25 हजार मतदाता बढ़े, लोकसभा में 13 नए केंद्रों पर होगी वोटिंग

डिजिटल डेस्क, छिंदवाड़ा। मुख्यमंत्री को लोकसभा क्षेत्र हाने के कारण छिंदवाड़ा पर सबकी नजर है। यहां विधानसभा चुनाव की तुलना में लोकसभा में 25 हजार नए मतदाता जुड़े हैं। शुक्रवार को हुई स्टेंडिंग समिति की बैठक हुई, जिसमें अधिकारियों ने 13 नए मतदान केंद्र बनाने की जानकारी दी है। विधानसभा में जहां सिर्फ 1930 मतदान केंद्र थे लोकसभा में 1943 मतदान केंद्रों में वोटिंग होगी।

कलेक्ट्रेट सभागृह में हुई बैठक में उपजिला निर्वाचन अधिकारी कविता बाटला ने बताया कि अभी मूल मतदाता सूची पर आए दावे/आपत्तियों के आधार पर मूल मतदाता सूची में पूरक सूची लगाकर इसका प्रकाशन किया गया है और आयोग की अनुमति के बाद ही निर्वाचक नामावली का अपडेशन किया जाएगा। उन्होंने बताया कि लोकसभा निर्वाचन में 15 लाख 5 हजार 267 मतदाता हैं और 2 हजार 289 सेवा मतदाता हैं। इस मतदाता सूची में लगभग 25 हजार मतदाता बढ़े हैं। उन्होंने कहा कि सभी राजनैतिक दल के पदाधिकारी इस मतदाता सूची में महत्वपूर्ण नामों व अपने-अपने नामों को चैक कर पुष्टि कर लें।

विधानसभा निर्वाचन में एक हजार 930 मतदान केंद्र थे, जिनमें बढ़ोत्तरी हुई है और लोकसभा निर्वाचन के लिए अब एक हजार 943 मतदान केंद्र बनाए गए हैं। बैठक में बताया गया कि बीएलए की सूची पूर्व में दी गई थी, यदि उसमें कुछ परिवर्तन है तो इसकी जानकारी देने को कहा गया है।

7 बेलेट, 22 कंट्र्रोल यूनिट रिजेक्ट
अपर कलेक्टर श्रीमती बाटला ने बताया कि EVM की प्रथम एफएलसी पूर्ण हो चुकी है। जिसमें 2620 बैलेट यूनिट में 2613 बैलेट यूनिट सही पाए गए 7 रिजेक्ट किये गये तथा 2302 कंट्रोल यूनिट में से 2280 कंट्रोल यूनिट सही पाए गए 22 रिजेक्ट हुए। इसी प्रकार 2204 VVPAT में 2086 VVPAT सही पाए गए तथा 5 प्रतिशत मशीनों का मॉकपोल का कार्य पूर्ण हो चुका है। विधानसभा में जहां सिर्फ 1930 मतदान केंद्र थे लोकसभा में 1943 मतदान केंद्रों पर वोटिंग होगी। 

 

Created On :   23 Feb 2019 7:42 AM GMT

और पढ़ेंकम पढ़ें
Next Story