सूखा प्रभावित 4518 गांवों के महाविद्यालयों के विद्यार्थियों को परीक्षा शुल्क माफ 

Examination fee free for college students of drought affected 4518 villages
सूखा प्रभावित 4518 गांवों के महाविद्यालयों के विद्यार्थियों को परीक्षा शुल्क माफ 
सूखा प्रभावित 4518 गांवों के महाविद्यालयों के विद्यार्थियों को परीक्षा शुल्क माफ 

डिजिटल डेस्क, मुंबई। प्रदेश में सूखे जैसी स्थिति घोषित किए गए अतिरिक्त 4518 गांवों के महाविद्यालयों के विद्यार्थियों को परीक्षा शुल्क में माफी मिलेगी। राज्य सरकार ने 8 जनवरी को सूखे जैसी स्थिति घोषित किए गए 931 गांवों के महाविद्यालयों के विद्यार्थियों को भी परीक्षा शुल्क में सहूलियत देने का फैसला किया है। शुक्रवार को सरकार के उच्च व तकनीकी शिक्षा विभाग ने इस संबंध में परिपत्र जारी किया। सरकार ने कुल 5449 गांवों में सूखा घोषित किया है। सरकार ने उच्च शिक्षा निदेशालय को विद्यार्थियों की परीक्षा शुल्क माफी के संबंध में तत्काल कार्यवाही करने को कहा है। खरीफ फसल 2018 में औसत से 75 प्रतिशत कम बारिश होने के कारण राज्य के अधिकांश इलाकों में सूखा पड़ा है। सरकार ने राज्य के 151 तहसीलों के अलावा 268 राजस्व मंडलों के साथ 931 गांवों में सूखा घोषित किया। अब अतिरिक्त 4518 गांवों में सूखा घोषित किया गया है। सोमवार से शुरू होने वाले महाराष्ट्र विधानमंडल के बजट सत्र में विपक्ष सूखे के मुद्दे पर सरकार को घेरने की तैयारी में है। इसके मद्देनजर सरकार ने सूखा प्रभावित गांवों की सूची का दायरा बढ़ा दिया है। 
 

Created On :   22 Feb 2019 1:25 PM GMT

और पढ़ेंकम पढ़ें
Next Story