पर्यावरण को बचाने के लिए यहां बनेगा 150 फीट ऊंचा वॉक-वे, देखें VIDEO

Experience stunning idea to enjoy Denmarks forest,watch video
पर्यावरण को बचाने के लिए यहां बनेगा 150 फीट ऊंचा वॉक-वे, देखें VIDEO
पर्यावरण को बचाने के लिए यहां बनेगा 150 फीट ऊंचा वॉक-वे, देखें VIDEO

डिजिटल डेस्क, कोपनहेगन। जंगलाें को लगातार हो रहे नुकसान के चलते डेनमार्क के नाएस्टवेड में एक नई पहल की गई जिससे जंगल को नुकसान भी न पहुंचे और साथ ही साथ लोग प्राकृतिक सुंदरता का भी जमकर लुत्फ उठा सकें। इसके चलते डेनमार्क के जंगलों में 150 फीट ऊंचे वॉक-वे का निर्माण किया जा रहा है। जिसकी कुल ऊंचाई लगभग 2000 फीट है। ये रोपवे कोपनहेगन के करीब बनाया जाएगा। 

पर्यावरण को बचाने के लिए यहां बनेगा 150 फीट ऊंचा वॉक-वे, देखें VIDEO

अगले साल होगा बनकर तैयार

वॉक-वे अगले साल बनकर तैयार होगा और इसकी खास बात ये है कि ये रोप वे जंगल में गिरकर सूख चुके पेड़ाें से ही बनकर तैयार होगा। जमीन से 150 फीट ऊंचा बनने वाला ये वॉक-वे 2018 में लोगों के आकर्षण का एक बड़ा केंद्र बनने जा रहा है।

पर्यावरण को बचाने के लिए यहां बनेगा 150 फीट ऊंचा वॉक-वे, देखें VIDEO

10 हजार लोग चल सकेगें एक साथ

आपको लग रहा होगा कि लकड़ी से बना ये वॉक-वे कमजोर हो सकता है लेकिन आप इसकी मजबूती का अंदाजा इसी बात से लगा सकते हैं कि इस पर 10 हजार लोग एक साथ चल सकते हैं और खूबसरत नजारों का लुत्फ उठा सकते हैं। इसके साथ ही यहां एक 700 मीटर लंबा बोर्ड वॉक भी बनाया जा रहा है जो जंगल में पेड़ों से होकर गुजरेगा। इसे बनाने के लिए जो मटेरियल उपयोग किया गया है वो भी जंगल से ही लिया गया है मतलब सूख चुके पेड़ , ताकि इससे जंगल को हानि भी ना हो आैर लोगों को पसंद भी आए।

पर्यावरण को बचाने के लिए यहां बनेगा 150 फीट ऊंचा वॉक-वे, देखें VIDEO

बेहरीन डिजाइन 

इस टाॅवर का डिजाइन बेहद आकर्षक है ये गोल घूमता हुआ बनेगा और उस पर गोल जाते हुए लोग हर फ्लोर पर प्रकृति की सुंदरता का आनंद लेंगे।

Created On :   8 Oct 2017 6:49 AM GMT

और पढ़ेंकम पढ़ें
Next Story