ट्रेन की जगरल बोगी से विस्फोटक बरामद, हो सकता था बड़ा हादसा

Explosive found from train
ट्रेन की जगरल बोगी से विस्फोटक बरामद, हो सकता था बड़ा हादसा
ट्रेन की जगरल बोगी से विस्फोटक बरामद, हो सकता था बड़ा हादसा

डिजिटल डेस्क, नागपुर। मंगलवार दोपहर नागपुर स्टेशन पर उस वक्त हड़कंप मचा, जब प्लेटफार्म नंबर 2 पर खड़ी 16094 चेन्नई एक्सप्रेस से विस्फोटक बरामद हुआ। आरपीएफ ने 36 किलो विस्फोटक सहित एक शख्स को हिरासत में लिया। जिसका नाम अनिल निगम बताया जा रहा है। पूछताछ में पता चला कि आरोपी उत्तर प्रदेश के उन्नाव नामक गांव से बारूद लेकर कोल्हापुर जा रहा था। इसके लिए उसे नागपुर-कोल्हापुर ट्रेन से अगला सफर तय करना था। जहां वो नवरात्री पर लगनेवाले मेले के दौरान किसी शख्स को बारूद बेचने वाला था। 


गुत्थी सुलझाने में जुटी स्पेशल टास्क फोर्स

मामले की गंभीतरता को देखते हुए आईबी से लेकर स्पेशल टास्क फोर्स गुत्थी सुलझाने में जुट गई। नवरात्री में किसी बड़ी बारदात को अंजाम देने के अंदेशे को लेकर गहन जांच हो रही है। जनरल बोगी में पड़ताल के दौरान सिपाही विकास शर्मा को हरे रंग का बैग और बोरी दिखी। जो उठाने में काफी भारी थी। पूछताछ में आरोपी अनिल निगम ने बताया कि बोरे में सीट कवर है, लेकिन शक के आधार पर टीम ने बैग को खोला तो भीतर सीट कवर के नीचे 36 किलो बारूद दिखा। जिसकी जानकारी वरिष्ठ पुलिस अधिकारियों को दे दी गई। बताया जा रहा है कि यदि वक्त पर ध्यान नहीं दिया जाता तो ट्रेन में कोई हादसा भी हो सकता था।

Created On :   20 Sep 2017 3:05 PM GMT

और पढ़ेंकम पढ़ें
Next Story