पकड़ा गया गोदामों में चोरी करने वाला गिरोह, नाकेबंदी के दौरान किया पुलिस पर हमला

Exposed a thief gang theft in Storehouse, attacked on police
पकड़ा गया गोदामों में चोरी करने वाला गिरोह, नाकेबंदी के दौरान किया पुलिस पर हमला
पकड़ा गया गोदामों में चोरी करने वाला गिरोह, नाकेबंदी के दौरान किया पुलिस पर हमला

डिजिटल डेस्क, मुंबई। ठाणे के शिल डालघर और आसपास के इलाकों में स्थित गोदामों से माल चुराने वाले एक गिरोह का पर्दाफाश करते हुए पुलिस ने 12 आरोपियों को गिरफ्तार किया है। आरोपियों के पास से पुलिस ने 30 लाख रुपए से ज्यादा के सामान जब्त किए हैं। दरअसल पीएसआई विकास राठौड को सूचना मिली थी कि एक टेंपो में चोरी का माल भरकर गुजरात की तरफ ले जाया जा रहा है। इसके आधार पर कार्रवाई करते हुए पुलिस ने टेंपो में सवार कुछ आरोपियों को पकड़ा। इसके बाद जांच आगे बढ़ी और जल्द ही उनके साथियों को भी दबोच लिया गया। मामले में गिरफ्तार आरोपियों ने पांच गोदामों में चोरी की बात स्वीकार की है।   

नाकेबंदी के दौरान पुलिस पर हमला
नाकेबंदी और हेलमेट जांच के दौरान पुलिस पर हमला करने वाले आरोपी को पुलिस ने गिरफ्तार कर लिया है। आरोपी का नाम एन खारोडिया है। सीनियर इंस्पेक्टर भरत गायकवाड ने बताया कि बुधवार अंबोली पुलिस के कांस्टेबल सागर कोंडविलकर नाकाबंदी कर बिना हेलमेट दुपहिया चलाने वालों की जांच कर रहे थे। इसी दौरान खारोडिया को जुर्माना भरने को कहा गया। लेकिन उसने हाथापाई शुरू कर दी। इसी दौरान उसके हाथ में मौजूद चाबी लगने से कांस्टेबल कोंडविलकर जख्मी हो गए और उनके साथ से खून बहने लगा। इसके बाद पुलिस ने मामला दर्ज कर आरोपी को गिरफ्तार कर लिया।   

Created On :   3 Jan 2019 4:15 PM GMT

और पढ़ेंकम पढ़ें
Next Story