जल संपदा के नियोजन की कसरत, नागपुर विभाग में अस्थायी कर्मचारियों का सेवाकाल बढ़ाया

Extension Services of temporary staff for work of planning of water resources
जल संपदा के नियोजन की कसरत, नागपुर विभाग में अस्थायी कर्मचारियों का सेवाकाल बढ़ाया
जल संपदा के नियोजन की कसरत, नागपुर विभाग में अस्थायी कर्मचारियों का सेवाकाल बढ़ाया

डिजिटल डेस्क, नागपुर। जलसंकट की स्थिति ने राज्य सरकार की परेशानी बढ़ा दी है। पेयजल के अलावा कृषि सिंचाई के लिए पानी की कमी की समस्या से निपटने के लिए काफी मशक्कत करनी पड़ रही है। जलसंकट को देखते हुए राज्य सरकार ने अधीक्षक अभियंता नागपुर पाटबंधारे मंडल के तहत 2 विभाग व 11 उपविभाग के अस्थायी कर्मचारियों का सेवाकाल बढ़ा दिया है। जल व्यवस्था के लिए निजी संस्थाओं की भी सहायता ली जा रही है। उधर पानी की कमी के कारण पालतू पशुओं के सामने भूखे मरने की स्थिति आने लगी है। पालतू पशुओं को लावारिश छोड़ा जा रहा है। वे हिंसक पशुओं के शिकार बन रहे है। राज्य सरकार ने खेत में पशु चारा शेड बनाने की योजना तो लायी है। लेकिन उस योजना पर अमल नहीं हो पा रहा है।

बताया जा रहा है कि जलसंपदा व कृषि विभाग में कर्मचारियों की काफी कमी है। राज्य सरकार ने 6 जून को परिपत्रक जारी कर अधीक्षक अभियंता नागपुर पाटबंधारे मंडल के तहत अस्थायी पदों के लिए 30 सितंबर 2019 तक के लिए सेवाकाल बढ़ाया है। इन पदों में नियत अस्थायी अास्थापना के 289 व रुपांतरित अस्थायी आस्थापना के 19 पद शामिल हैं। पदों के लिए सेवाकाल बढ़ाने व अन्य खर्चों का भार विदर्भ पाटबंधारे विकास महामंडल पर पड़नेवाला है। जिनका सेवाकाल बढ़ाया जा रहा है उनमें अधीक्षक अभियंता, अधीक्षक, कार्यकारी अभियंता, उपविभागीय अभियंता शामिल है।

जिन विभागों में सेवाकाल बढ़ाया जा रहा है उनमें कार्यकारी अभियंता,निम्न वर्धा प्रकल्प विभाग वर्धा,उपविभागीय अभियंता निम्न वर्धा प्रकल्प उपविभाग धनोडी, उपविभागीय अभियंता निम्न वर्धा प्रकल्प धनोडी, उपविभागीय अभियंता निम्न वर्धा प्रकल्प पुनवर्सन उपविभाग आर्वी,उपविभागीय अभियंता निम्न वर्धा कालवे उपविभाग पुलगांव, उपविभागीय अभियंता निम्न वर्धा कालवे पुलगांव 2, उपविभागीय अभियंता निम्न वर्धा कालवे उपविभाग क्र. 3 वर्धा, उपविभागीय अभियंता निम्न वर्धा कालवे देवली, पुनवर्सन उपविभाग आर्वी शामिल है। 

 

Created On :   9 Jun 2019 12:47 PM GMT

Tags

और पढ़ेंकम पढ़ें
Next Story