भाजपा विधायक योगेश टिलेकर पर फिरौती का मामला दर्ज

extortion money case registered against bjp mla yogesh tilekar
भाजपा विधायक योगेश टिलेकर पर फिरौती का मामला दर्ज
भाजपा विधायक योगेश टिलेकर पर फिरौती का मामला दर्ज

डिजिटल डेस्क, पुणे। भारतीय जनता पार्टी के विधायक योगेश टिलेकर समेत तीन के खिलाफ कोंढवा पुलिस थाने में पचास लाख रूपए की फिरौती मांगने का मामला दर्ज किया गया है। इससे खलबली मची है। पुलिस ने बताया कि कोंढवा पुलिस थाने में रविंद्र लक्ष्मण बराटे ने शिकायत दी है, जिस अनुसार विधायक टिलेकर समेत उनका भाई चेतन टिलेकर तथा गणेश कामठे पर भारतीय दंड विधान धारा 385, 379, 427, 34 के तहत मामला दर्ज किया गया है। 

बराटे एरंडवणा स्थित इ विजन टेली इन्ट्रा प्रा. लि. कंपनी में अधिकारी के तौर पर कार्यरत है। कंपनी शहर के विविध पुलिस थानों में इंटरनेट फायबर ऑप्टिक केबल जोड़ने का काम करती है। 7 अगस्त से 7 सितंबर के दौरान विधायक टिलेकर ने उसके भाई तथा साथी से मिलकर बराटे से फोन के जरिए संपर्क कर 50 लाख रूपये की फिरौती मांगी। फिरौती देने के लिए टिलेकर ने अपने निर्वाचन क्षेत्र में सायबर ऑप्टिक की वायर तोड़ना, चुराना, धमकाना आदि प्रकार से मानसिक प्रताड़ना की। आखिरकार बराटे ने परेशान होकर टिलेकर और अन्य दोनों के खिलाफ कोंढवा पुलिस थाने में शिकायत दर्ज कराई।

Created On :   12 Oct 2018 7:13 PM GMT

और पढ़ेंकम पढ़ें
Next Story