आषाढ़ी एकादशी पर पंढरपुर के लिए अतिरिक्त गाड़ियां, एलटीटी, मिरज स्पेशल ट्रेनें

Extra train will run for Pandharpur on the occasion of Ashadhi Ekadashi
आषाढ़ी एकादशी पर पंढरपुर के लिए अतिरिक्त गाड़ियां, एलटीटी, मिरज स्पेशल ट्रेनें
आषाढ़ी एकादशी पर पंढरपुर के लिए अतिरिक्त गाड़ियां, एलटीटी, मिरज स्पेशल ट्रेनें

डिजिटल डेस्क, नागपुर। आषाढ़ी एकादशी पर पंढरपुर जाने वाले यात्रियों की संख्या का प्रमाण काफी अधिक होता है। इस अवसर पर पंढरपुर में यात्रा का भी आयोजन होता है। जिसके कारण रेलवे गाड़ियों में प्रतीक्षा सूची बढ़ जाती है। ऐसे में यात्रियों की सुविधा के लिए रेलवे की ओर से नागपुर से एलटीटी, मिरज व पंढरपुर के लिए स्पेशल ट्रेनें चलाई जा रही हैं।

नागपुर-एलटीटी
नागपुर से एलटीटी (लोकमान्य तिलक टर्मिनल ) के लिए 4 ट्रेनें चलाई जाएंगी। ट्रेन नंबर 02024 नागपुर-एलटीटी स्पेशल ट्रेन 25 व 26 जुलाई को सुबह 7:50 बजे गंतव्य की ओर रवाना होगी और उसी दिन रात 10:40 बजे एलटीटी पहुंचेगी। ट्रेन नंबर 02023 एलटीटी-नागपुर स्पेशल 19 व 21 जुलाई को एलटीटी से दोपहर 12:40 बजे नागपुर रवाना होगी और दूसरे दिन मध्यरात्रि 3 बजे नागपुर पहुंचेगी। गाड़ी में कुल 22 कोच रहेंगे, जिसमें 1 सेकंड एसी, 3 थर्ड एसी, 12 शयनयान, 4 जनरल कोच रहेंगे।

नागपुर-पंढरपुर 
नागपुर से पंढरपुर के लिए 2 विशेष गाड़ियां चलाई जाएंगी, जिसमें ट्रेन नंबर 01206 नागपुर-पंढरपुर स्पेशल ट्रेन नागपुर से 20 जुलाई को सुबह 7:50 बजे छूटेगी। यह गाड़ी दूसरे दिन सुबह 4:10 बजे पंढरपुर पहुंचेगी। पंढरपुर से आने वाली गाड़ी 01205 पंढरपुर-नागपुर स्पेशल ट्रेन पंढरपुर से 25 जुलाई को सुबह 5:30 बजे नागपुर आने के लिए निकलेगी और उसी दिन रात 11:30 बजे नागपुर पहुंचेगी। गाड़ी में सेकंड एसी-1, 3 थर्ड एसी, 12 स्लीपर व 4 जनरल कोच, इस प्रकार कुल 22 कोच रहेंगे।

नागपुर-मिरज 
नागपुर से मिरज के लिए 2 विशेष गाड़ियां चलाई जाएंगी, जिसमें ट्रेन नंबर 01263 नागपुर-मिरज स्पेशल ट्रेन 22 जुलाई को नागपुर से सुबह 7:50 बजे गंतव्य की ओर रवाना होगी तथा दूसरे दिन सुबह 7:15 बजे मिरज पहुंचेगी। इसी तरह 01264 मिरज-नागपुर स्पेशल मिरज से 24 जुलाई को मध्यरात्रि 2:15 बजे नागपुर के लिए निकलेगी। यह गाड़ी उसी दिन रात 11 बजे नागपुर पहुंचेगी। गाड़ी में 1 सेकंड एसी, 3 थर्ड एसी के साथ कुल 22 कोच रहेंगे। जिसमें जनरल व स्लीपर कोच भी रहेगा। 
 

Created On :   18 July 2018 7:11 AM GMT

और पढ़ेंकम पढ़ें
Next Story