दोस्ती से किया इनकार तो फर्जी ID बनाकर डाल दी आपत्तिजनक फोटो, गिरफ्तार

Fake FB ID created and post offensive photo, accused arrested
दोस्ती से किया इनकार तो फर्जी ID बनाकर डाल दी आपत्तिजनक फोटो, गिरफ्तार
दोस्ती से किया इनकार तो फर्जी ID बनाकर डाल दी आपत्तिजनक फोटो, गिरफ्तार

डिजिटल डेस्क, जबलपुर। अधारताल में रहने वाली एक युवती ने इलाहाबाद निवासी युवक की दोस्ती स्वीकार नहीं की तो उसने युवती की फर्जी फेसबुक आईडी बनाकर उसमें आपत्तिजनक फोटो डाल दी। युवती की शिकायत पर साइबर पुलिस ने युवक के खिलाफ आईटी एक्ट का मामला दर्ज कर उसे गिरफ्तार कर लिया है।

साइबर पुलिस के प्रभारी हरिओम दीक्षित ने बताया कि अधारताल निवासी एक युवती की जान पहचान इलाहाबाद में रहने वाले उसके मामा के दोस्त से हुई थी। वासुदेव मार्केट हिविट रोड इलाहाबाद निवासी शुभम केशरवानी ने युवती की तरफ दोस्ती का हाथ बढ़ाया। युवती ने युवक से दोस्ती करने से इनकार कर दिया। युवक ने जब उसे मोबाइल पर कॉल किया तो उसने कॉल भी रिसीव नहीं किया। युवक ने बदला लेने के लिए फेसबुक पर युवती के नाम से फर्जी फेसबुक आईडी बनाई। इसके बाद फेसबुक पर उसने अापत्तिजनक फोटो डाल दी। युवती की शिकायत की जांच के बाद पुलिस ने युवक को गिरफ्तार कर लिया है।

Created On :   2 Sep 2017 6:52 PM GMT

और पढ़ेंकम पढ़ें
Next Story