कर्ज ने लीली एक और किसान की जान, अब तक 18 आत्महत्याएं

Farmer committed suicide in chhatarpur due to bank and private loan
कर्ज ने लीली एक और किसान की जान, अब तक 18 आत्महत्याएं
कर्ज ने लीली एक और किसान की जान, अब तक 18 आत्महत्याएं

दैनिक भास्कर न्यूज डेस्क, छतरपुर. फसल खराब होने और कर्ज के बोझ तले दबे एक किसान ने आर्थिक तंगी के चलते फांसी लगाकर अपनी जान दे दी. मृतक किसान महेश तिवारी ने आज सटई रोड स्थित अपने मकान में आर्थिक स्थितियों से परेशान होकर फांसी लगा ली. सिविल लाइन पुलिस ने फिलहाल मृत कायम कर मामले की जांच प्रारंभ कर दी है. बता दें कि 6 जून से अब तक एमपी में 18 सानों ने आत्महत्याएं की हैं.

मृतक किसान के पुत्र ने बताया कि उनका परिवार मूलत: ग्राम चितहरी का निवासी है. कृषक महेश तिवारी ने इस बार अपने खेतों में चने की फसल बोई थी, लेकिन वह खराब हो गई. साहूकारों का कर्ज था, जिसे चुकाने में वह नाकाम था. आए दिन कर्जदार उसके दरवाजे पर रुपए मांगने आते थे.

Created On :   22 Jun 2017 4:11 PM GMT

और पढ़ेंकम पढ़ें
Next Story