एसटी-एससी एक्ट से भयभीत अधिकारियों ने कलेक्टर से मांगी सुरक्षा - कैसे होगा सरकारी कामकाज

District Mineral Fund is not being used in Gadchiroli!
गड़चिरोली में जिला खनिज निधि का नहीं हो रहा कोई उपयाेग!
एसटी-एससी एक्ट से भयभीत अधिकारियों ने कलेक्टर से मांगी सुरक्षा - कैसे होगा सरकारी कामकाज

डिजिटल डेस्क सीधी। एसटी-एससी एक्ट से भयभीत अधिकारियों ने कलेक्टर को ज्ञापन सौंपकर सुरक्षा मांगी है। लक्ष्यपूर्ति के लिये मातहतों पर दवाब बनाये जाने की स्थिति में एससी एसटी एक्ट के तहत कार्रवाई होने की आशंका पर जिले के सभी जनपद सीईओ ने पहले से ही अवगत करा दिया है। एक्ट से भयभीत दूसरे अधिकारी भी ज्ञापन सौंपने की तैयारी कर रहे हैं। ज्ञापन के अनुसार  एससी एसटी एक्ट के दुरूपयोग की प्रवृत्ति बढ़ती जा रही है । इस वर्ग से संबंधित कर्मचारियों से यदि कार्यालय के कामकाज के संबंध में भी चर्चा की जाती है तो दनका रवैया निराशाजनक रहता है । इतना की नहीं काम के लिए यदि शासकीय नियमानुसार नोटिश आदि भी दिया जाता है तो कुछ लोग कार्रवाई से बचने के लिए झूठी शिकायत कर देने की धमकी देने लगते हैं ।


बता दें कि एससी एसटी एक्ट के तहत जनपद सीधी के सीईओ हलधर मिश्रा के खिलाफ अजाक थाने में एक आदिवासी महिला द्वारा शिकायत की गई है। कलेक्टर को सौंपे ज्ञापन में जनपद सीईओ ने इस घटना का तो उल्लेख नही किया है किंतु हाल ही में सतना जिले में दर्ज हुये मामले को लेकर सुरक्षा की गुहार लगाई है। जनपद सीईओ ने अपने पत्र में कहा है कि शासन द्वारा संचालित योजनाओं के क्रियान्वयन में अधीनस्थों द्वारा हीलाहवाली करने के बाद बार-बार निर्देशित करना पड़ता है जिसके कारण एससी एसटी एक्ट लगाने की स्थिति उत्पन्न हो रही है। वर्तमान में शासन स्तर से समयसीमा में कार्य संपन्न कराने का दवाब बना हुआ है जिस कारण अधीनस्थों को समय पर कार्य संपादित करने के लिये लगातार कहा जा रहा है। एससी एसटी एक्ट को लेकर अधीनस्थ भी दुरूपयोग कर सकते हैं जिससे कार्य संपादन में बड़ी समस्या हो सकती है। कार्य में बाधा न आये एवं कोई जानबूझकर कार्रवाई न हो सके जिसके संबंध में उचित मार्गदर्शन के साथ सुरक्षा प्रदान करने की मांग की गई है। ज्ञात हो कि सौंपे गये ज्ञापन में मझौली सीईओ एमएल प्रजापति ने भी हस्ताक्षर किये हैं।

 

Created On :   15 Sep 2018 8:06 AM GMT

और पढ़ेंकम पढ़ें
Next Story