बजट के दौरान भिड़े CPM-UPF के पार्षद, महिला पार्षद ने बरसाए कई थप्पड़

fight between CPM-UDF counselor in kerela during budget meeting
बजट के दौरान भिड़े CPM-UPF के पार्षद, महिला पार्षद ने बरसाए कई थप्पड़
बजट के दौरान भिड़े CPM-UPF के पार्षद, महिला पार्षद ने बरसाए कई थप्पड़

डिजिटल डेस्क, तिरुवनंतपुरम। केरल के तिरुवनंतपुरम स्थित नेय्यातिंकारा नगर पालिका में बजट पर बहस को लेकर बात इतनी बढ़ी कि CPM और UDF के पार्षदों के बीच जमकर हाथापाई हुई।  इस दौरान दोनों पार्षदों ने बजट पर बहस को लेकर बात इतनी बढ़ी कि CPM और UDF के पार्षदों के बीच जमकर हाथापाई हुई। बता दें नगर निगम के बजट चर्चा के दौरान विपक्ष के पार्षद ने जमीन अधिग्रहण के मुद्दे को चेयरपर्सन के सामने रखा था लेकिन कोई जवाब न मिलने पर वह भड़क गए और बहस के दौरान ही दूसरे पक्ष से भिड़ गए। यही नहीं, इस विवाद में एक महिला भी उतर आईं और मारपीट करने लगीं। इस दौरान दोनों पक्षों की तरफ से अभद्र शब्दों का भी इस्तेमाल किया गया। जिसके बाद में लोगों ने महिला को किसी तरह समझा कर शांत कराया गया।

पहले भी हो चुकी है ऐसी घटना 
यह घटना कैमरे में भी कैद हो गई। जिससे साफ़ तौर पर देखा जा सकता है कि पहले दोनों दलों के पार्षद हाथापाई करते हैं, फिर एक महिला भी इसमें शामिल हो जाती है और पार्षदों पर थप्पड़ों की बौछार करने लगती है। बता दें कि हाल ही में कुछ इसी तरह का मामला UP मेरठ से आया था। जिसमें 17 मार्च को बोर्ड की बैठक के दौरान एक प्रस्ताव को लेकर बसपा और भाजपा के पार्षद आपस में भिड़ गए थे। इस दौरान दोनों पक्षों में जमकर मारपीट भी हुई थी। इस दौरान नगर निगम के कर्मचारियों द्वारा पार्षदों को अपशब्द कहे गए थे। जिसके बाद सदन को स्थगित करना पड़ गया था। 

Created On :   26 March 2018 1:10 PM GMT

और पढ़ेंकम पढ़ें
Next Story