वित्त आयोग ने राजस्थान के नगर निकायों पर चिंता जताई

Finance Commission expressed concern over the municipal bodies of Rajasthan
वित्त आयोग ने राजस्थान के नगर निकायों पर चिंता जताई
वित्त आयोग ने राजस्थान के नगर निकायों पर चिंता जताई
नई दिल्ली, 8 सितम्बर (आईएएनएस)। 15वें वित्त आयोग ने राजस्थान में पंचायती राज संस्थानों (पीआरआई) और नगरीय स्थानीय निकायों (यूएलबी) की जवाबदेही तंत्र और वित्तीय रिपोर्टिग को लेकर रविवार को चिंता जाहिर की।

सरकार की तरफ से जारी एक बयान में कहा गया है कि राज्य में नगरीय स्थानीय निकायों के जवाबदेही तंत्र और वित्तीय रिपोर्टिग लगातार कमजोर बने हुए हैं।

बयान में कहा गया है, वित्त वर्ष 2017-18 के दौरान मात्र 68 प्रतिशत यूएलबी खाते सत्यापित किए गए हैं।

बयान में कहा गया है कि बड़ी बात यह कि धन को रोके रहना और बैंक खातों की बहुलता यूएलबी में चिंता के प्रमुख क्षेत्र हैं, जिससे पारदर्शिता और जवाबदेही प्रभावित हो रही है।

बयान में कहा गया है, मार्च 2018 तक म्युनिसिपल फंड में 1,652 करोड़ रुपये बिना उपयोग के क्लोजिंग बैलैंस के रूप में पड़े हुए थे।

--आईएएनएस

Created On :   8 Sep 2019 7:00 PM GMT

और पढ़ेंकम पढ़ें
Next Story