सूखे से निपटने के लिए केंद्र से महाराष्ट्र को मिली 4 हजार करोड़ रुपए की मदद

सूखे से निपटने के लिए केंद्र से महाराष्ट्र को मिली 4 हजार करोड़ रुपए की मदद
सूखे से निपटने के लिए केंद्र से महाराष्ट्र को मिली 4 हजार करोड़ रुपए की मदद

डिजिटल डेस्क, नई दिल्ली। केन्द्र सरकार ने सूखे से निपटने के लिए महाराष्ट्र को 4714.28 करोड़ रुपये की वित्तिय सहायता को मंजूरी दी है। केन्द्रीय गृहमंत्री राजनाथ सिंह की अध्यक्षता में मंगलवार को हुई उच्चस्तरीय समिति की बैठक में महाराष्ट्र सहित 6 राज्यों और एक केन्द्र शासित प्रदेश के लिए राष्ट्रीय आपदा मोचन निधि (एनडीआरएफ) से 7214.03 करोड़ रुपये की अतिरिक्त केन्द्रीय सहयता को मंजूरी दी गई।

वर्ष 2018-19 के दौरान बाढ़, भूस्खलन, बादल फटने और समुद्री तूफान गाजा तथा सूखा से प्रभावित इन राज्यों को अतिरिक्त केन्द्रीय सहायता प्रदान करने के बारे में विचार करने के लिए बैठक आयोजित की गई थी। बैठक में केन्द्रीय वित्त मंत्री पीयूष गोयल, केन्द्रीय कृषि मंत्री राधामोहन सिंह और गृह मंत्रालय, वित्त मंत्रालय, कृषि मंत्रालय और नीति आयोग के वरिष्ठ अधिकारी मौजूद थे।

बैठक में एनडीआरएफ के तहत जिन राज्यों को सहायता राशि जारी की गई है उनमें महाराष्ट्रष (सूखा) के लिए 4714.28 करोड़ रुपये, हिमाचल प्रदेश (बाढ़ और भूस्खोलन) के लिए 317.44 करोड़ रुपये, उत्तर प्रदेश (बाढ़) के लिए 191.73 करोड़ रुपये, आंध्र प्रदेश (सूखा) के लिए 900.40  करोड़ रुपये, गुजरात (सूखा) के लिए 127.60 करोड़ रुपये, कर्नाटक (सूखा) के लिए 949.49 करोड़ रुपये और केन्द्रप शासित प्रदेश पुडुचेरी (समुद्री तूफान) के लिए 13.09 करोड़ रुपये की वित्तीय सहायता दी जा रही है।

 

Created On :   29 Jan 2019 2:06 PM GMT

और पढ़ेंकम पढ़ें
Next Story