London Fire : 24 मंजिला इमारत से बचाई गई 65 जिंदगियां, 12 की मौत, 18 की हालत गंभीर

Fire in grenfell tower west london
London Fire : 24 मंजिला इमारत से बचाई गई 65 जिंदगियां, 12 की मौत, 18 की हालत गंभीर
London Fire : 24 मंजिला इमारत से बचाई गई 65 जिंदगियां, 12 की मौत, 18 की हालत गंभीर

टीम डिजिटल, लंदन. ग्रेनफेल टावर लंदन की 24 मंजिला इमारत में कल रात से भभक रही आग में अभी तक 12 लोगों की मौत की सूचना है. पुलिस के मुताबिक़ मृतकों की संख्या और बढ़ सकती है. घटना में 50 से ज्यादा लोगों के घायल होने की भी खबर है, जिनमें से 18 की हालत गंभीर है. घायलों का इलाज शहर के 6 अलग-अलग अस्पतालों में चल रहा है.

बता दें कि फायरफाइटर्स ने 65 लोगों को दहकती इमारत से बचा लिया है. 43 साल पुरानी इस इमारत के अब ढहने की संभावना है. 40 दमकल गाड़ियों सहित 2 सौ फायर फाइटर्स आग बुझाने में लगे हुए हैं. यह इमारत पश्चिमी लंदन में स्थित है. फिलहाल आग लगने के कारणों का पता नहीं चल सका है.

यहां आपको बता दें कि घटना रात के वक्त की है, जबकि भारतीय समय के अनुसार सुबह करीब 8.00 बजे आग की लपटों ने इमारत को घेरा. मानक समय के अनुसार भारत और लंदन की घड़ी में 5 घंटे का अंतर है. आग इतनी भयंकर है कि उस पर काबू पाना मुश्किल हो रहा है. भारी नुकसान की आशंका व्यक्त की जा रही है. 

नॉर्थ केनिस्टन में स्थित इस टॉवर में 120 फ्लैट्स हैं, 24 मंजिला इस इमारत में  20 रेसिडेंसियल फ्लोर हैं वहीं 4 कम्यूनिटी फ्लोर हैं. इस इमारत की मरम्मत पिछले साल ही की गई थी.

Created On :   14 Jun 2017 3:14 AM GMT

और पढ़ेंकम पढ़ें
Next Story