आर्किटेक्चर के छात्र पर्यावरण को ध्यान में रख बनाएं घर : सीएम फडणवीस 

first graduation ceremony of BRIC School of Architecture, Undri
आर्किटेक्चर के छात्र पर्यावरण को ध्यान में रख बनाएं घर : सीएम फडणवीस 
आर्किटेक्चर के छात्र पर्यावरण को ध्यान में रख बनाएं घर : सीएम फडणवीस 

डिजिटल डेस्क, पुणे। मुख्यमंत्री देवेंद्र फडणवीस ने शनिवार को पुणे में कहा कि तापमान बढ़ने से एक बड़ा संकट सभी के सामने आ उभरा है। इसका विचार कर आर्किटेक्चर संकाय के छात्रों को उत्कृष्ट दर्जे के घर निर्माण करने में योगदान देने के लिए आगे आना चाहिए। मुख्यमंत्री ने यह बात सतीश मिसाल एजुकेशन फाउंडेशन के उंड्री स्थित ब्रिक स्कूल ऑफ आर्किटेक्चर के पहले पदवी प्रदान समारोह में कही।

फडणवीस ने कहा, "वर्तमान में बड़े पैमाने पर नगरीकरण होते समय शहरों का नियोजनबध्द विकास करना जरूरी है। दूसरी ओर तापमान वृद्धि की बड़ी चुनौती हमारे सामने है। इसलिए पर्यावरणपूरक घर निर्माण करने की जरूरत है। इसका विचार कर आर्किटेक्चर संकाय के छात्र उत्कृष्ट दर्जा के घर निर्माण करने में योगदान दें।" उन्होंने कहा, "21 वीं सदी सर्वोत्तम गुणवत्ता की है। इसमें छात्र अधिकाधिक ज्ञान ग्रहण कर समाज को बेहतरीन सेवा प्रदान करें। देश का विकास तेज रफ्तार से हो रहा है। ऐसे में छात्र तकनीकी रूपी अश्व पर सवार होकर प्रगति करें। 

समारोह में मुख्यमंत्री ने थेसीस कैटलॉग का विमोचन किया। साथ ही विशेष प्रवीण्य प्राप्त छात्रों को पदवी देकर सम्मानित किया। इस समय महिला एवं बालविकास मंत्री पंकजा मुंडे, महापौर मुक्ता तिलक, सावित्रीबाई फुले, पुणे विश्वविद्यालय कुलपति नितीन करमलकर, संस्था की न्यासी विधायक माधुरी मिसाल, कार्यकारी निदेशक पूजा मिसाल, दीपक मिसाल, प्राचार्या पूर्वा केसकर आदि उपस्थित थे।

Created On :   20 Oct 2018 5:15 PM GMT

और पढ़ेंकम पढ़ें
Next Story