पहली भारतीय किशोरी सुष्मिता सिंह बनी मिस टीन वर्ल्ड

First Indian teenager Sushmita Singh become Miss Teen World
पहली भारतीय किशोरी सुष्मिता सिंह बनी मिस टीन वर्ल्ड
पहली भारतीय किशोरी सुष्मिता सिंह बनी मिस टीन वर्ल्ड

डिजिटल डेस्क, मुंबई। सुष्मिता सिंह ने अल सल्वाडोर में आयोजित प्रतियोगिता में मिस टीन वर्ल्ड (मुंडियाल) 2019 खिताब हासिल कर देश का नाम रोशन किया है। सुष्मिता यह खिताब जीतने वालीं न सिर्फ पहली भारतीय बल्कि पहली एशियाई भी हैं। फ्रांसिस्को कॉर्टेज द्वारा दिए जाने वाले इस पुरस्कार में डोमिनिक रिपब्लिक और पनामा की लड़कियां प्रतियोगिता में रनर अप रहीं। सुष्मिता को साल 2018 की मिस टीन मुंडियाल विजेता डोमिनिक रिपब्लिक की एंडिवेट टोरिबियो ने ताज पहनाया।

ठाणे के कल्याण इलाके की रहने वाली 18 साल की सुष्मिता को पेंटिंग व खेलकूद बेहद पसंद हैं और वे अच्छी वक्ता भी हैं। मध्य अमेरिकी देश अल सल्वाडोर में आठ दिन चली इस प्रतियोगिता के दौरान लड़कियों के व्यवहार, बुद्धिमत्ता, संचार, फैशन, फिटनेस और ग्लैमर जैसे मानकों पर परखा गया। इस दौरान सार्वजनिक परेड, मेयर के दौरे, पर्यटन स्थलों के दौरे, फोटो शूट, प्रायोजकों से जुड़ी गतिविधियों और धर्मार्थकार्यों में भी प्रतियोगियों ने हिस्सा लिया। प्रतियोगिता का थीम जानवरों को किसी तरह का नुकसान न पहुंचाने का था। सुष्मिता ने प्रतियोगिता के दौरान कहा कि वे उन सभी लड़कियों के लिए प्रेरणा बनना चाहतीं हैं जो अपने सपने को जीना चाहतीं हैं। 

Created On :   28 May 2019 1:55 PM GMT

Tags

और पढ़ेंकम पढ़ें
Next Story