पुलिस भर्ती परीक्षा में पकड़े गये पांच मुन्नाभाई

Five Munnabhai caught in the Police Recruitment Examination
पुलिस भर्ती परीक्षा में पकड़े गये पांच मुन्नाभाई
पुलिस भर्ती परीक्षा में पकड़े गये पांच मुन्नाभाई

डिजिटल डेस्क, सीधी। प्रोफेशनल एग्जामिनेशन बोर्ड द्वारा आयोजित पुलिस आरक्षक भर्ती परीक्षा में पांच नकली परीक्षार्थी पकड़े गए हैं। पकड़े गये मुन्ना भाई यूपी, बिहार के बताये गये हैं। पुलिस मामले की विस्तृत जांच कर रही है। 

गुरुवार को शहर में संचालित एसआईटी कालेज में पांच फर्जी परीक्षार्थी पकड़े गये हैं जो दूसरे की जगह पर परीक्षा दे रहे थे। पुलिस द्वारा बताया गया कि एसआईटी कालेज में भागलपुर जिला निवासी चिंटू कुमार साती और मदन कुमार निषाद मुड़वानी बिहार, विजय शर्मा  महराजपुर बिहार, सन्नेलाल यादव गोरखपुर, उप्रव जितेंद्र निषाद फर्जी नाम के सहारे परीक्षा में सम्मिलत हुए थे। उपखंड अधिकारी शैलेंद्र सिंह के द्वारा जांच की गई, तब मुन्नाभाई पकड़ में आए, जिन्हें पुलिस के हवाले कर दिया गया। वहीं जिस पैलेस में ये मुन्नाभाई रूके थे, वहां भी पुलिस के द्वारा दबिश दी गई है। पकड़े गए आरोपियों के विरूद्ध पुलिस के द्वारा IPC धारा 419 और  मान्यता प्राप्त परीक्षा अधिनियम 1935 की धारा 3(C), 3 (D), 4 के तहत आपराधिक मामला पंजीबद्ध किया गया है। 

परीक्षा से वंचित हुये कई

परीक्षा में करीब 150 से ज्यादा परीक्षार्थी शामिल नहीं हो पाए। किसी का फिंगर प्रिंट मैंच न होने के कारण तो कुछ के विलंब से पहुंचने और कुछ बिना आधार कार्ड के परीक्षा देने पहुंचे, जिससे केंद्राध्यक्ष के द्वारा परीक्षा में नहीं शामिल कराया गया। परीक्षा से वंचित छात्रों के द्वारा हंगामा शुरू कर दिया गया। जिसे कंट्रोल में करने के लिए पुलिस बल को बुलाना पड़ा। पुलिस बल द्वारा परीक्षा स्थल पर पहुंचकर, भीड़ को तितर-बितर करते हुए बाहर निकाला गया। तब कहीं जाकर माहौल शांत हो पाया। जिले में परीक्षा में शामिल होने वाले सभी परिक्षार्थी उत्तर प्रदेश और बिहार राज्य के थे।

Created On :   19 Aug 2017 5:51 PM GMT

और पढ़ेंकम पढ़ें
Next Story