बस अब कुछ और घंटों का इंतजार : हर विधानसभा क्षेत्र के 5 वीवीपैट पर्चियों की होगी गणना, तैयारियां पूरी 

Five VVPAT slips in each assembly will be calculated, preparation completed
बस अब कुछ और घंटों का इंतजार : हर विधानसभा क्षेत्र के 5 वीवीपैट पर्चियों की होगी गणना, तैयारियां पूरी 
बस अब कुछ और घंटों का इंतजार : हर विधानसभा क्षेत्र के 5 वीवीपैट पर्चियों की होगी गणना, तैयारियां पूरी 

डिजिटल डेस्क, मुंबई। लोकसभा चुनाव के लिए मतगणना कार्य की सभी तैयारियां पूरी कर ली गई हैं। राज्य के मुख्य चुनाव अधिकारी कार्यालय ने कहा है कि लोगों को जल्द से जल्द चुनाव परिणामों से अवगत कराने के लिए सभी जरूरी उपाय किए गए हैं। ट्रैफिक विभाग के डिजिटल बोर्ड पर भी चुनाव परिणाम प्रदर्शित किए जाएंगे। राज्य की 48 लोकसभा सीटों के लिए चार चरणों में मतदान हुए थे। 23 मई को मतगणना के दौरान फेरी पद्धति से चुनाव परिणाम घोषित किए जाएंगे। भारत निर्वाचन आयोग के निर्देश के अनुसार मतगणना की सभी तैयारियां पूरी कर ली गई हैं। राज्य में पहली बार सभी ईवीएम के साथ वीवीपैट मशीनों का इस्तेमाल किया गया है। प्रत्येक विधानसभा क्षेत्र की पांच वीवीपैट की पर्चीयों कि गिनती होगी। इसके लिए मतगणना कार्य में लगाए गए कर्मचारियों को प्रशिक्षित किया गया है।

Created On :   21 May 2019 3:59 PM GMT

Tags

और पढ़ेंकम पढ़ें
Next Story