बाढ़ प्रभावित क्षेत्र में नदी पर लगाए गए फ्लड सेंसर हुए चोरी

Flood sensor Stolen from flood affected area, installed for indications
बाढ़ प्रभावित क्षेत्र में नदी पर लगाए गए फ्लड सेंसर हुए चोरी
बाढ़ प्रभावित क्षेत्र में नदी पर लगाए गए फ्लड सेंसर हुए चोरी

डिजिटल डेस्क, पुणे। बाढ़ प्रभावित क्षेत्र में नदी के ब्रिज पर लगाए गए फ्लड सेंसर उपकरण की चोरी होने की वारदात सामने आई है। पुलिस ने बताया कि वारदात को लेकर खड़की पुलिस थाने में अमोल भालेराव ने शिकायत दर्ज कराई है। जिसके अनुसार अज्ञात चाेरों पर मामला दर्ज कर किया गया है। भालेराव पिछले छह महिनों से एक निजी कंपनी में बतौर फील्ड टेक्निशियन काम कर रहे हैं। उनकी कंपनी ने बाढ़ प्रभावित क्षेत्रों में नदी के ब्रिज पर फ्लड सेंसर उपकरण लगाए थे। इन उपकरणों की देखभाल की जिम्मेदारी कंपनी पर ही है। बताया जा रहा है क मुला नदी पर विश्रांतवाड़ी से खड़की टैंकर रोड इलाके में 87 हजार 595 रूपए कीमत के फ्लड सेन्सर उपकरण लगाए गए। जिसे अज्ञात चोरों ने चुरा लिया। 8 नवंबर की रात वारदात को अंजाम दिया गया है। भालेराव ने इस संदर्भ में कंपनी के वरिष्ठ अधिकारियों को सूचित किया। उसके बाद पुलिस थाने में शिकायत दर्ज कराई गई। 


 

Created On :   13 Nov 2019 12:56 PM GMT

Tags

और पढ़ेंकम पढ़ें
Next Story