वड़ापाव खाकर हुए बीमार तो दुकानदार के खिलाफ दर्ज कराई एफआईआर, पुलिस को डॉक्टर की रिपोर्ट का इंतजार 

Food poisoning : Angry customers lodged FIR against the shopkeeper after illness
वड़ापाव खाकर हुए बीमार तो दुकानदार के खिलाफ दर्ज कराई एफआईआर, पुलिस को डॉक्टर की रिपोर्ट का इंतजार 
वड़ापाव खाकर हुए बीमार तो दुकानदार के खिलाफ दर्ज कराई एफआईआर, पुलिस को डॉक्टर की रिपोर्ट का इंतजार 

डिजिटल डेस्क, मुंबई। बरसात में सड़क पर चलने वाली दुकान पर वड़ा पाव खाना कल्याण के तीन लोगों को मंहगा पड़ा गया। फूड पाइजनिंग की शिकायत के बाद तीनों को अस्पताल में भर्ती कराना पड़ा। वहीं बीमारी के बाद नाराज ग्राहकों ने दुकानदार के खिलाफ एफआईआर दर्ज कराई है। पुलिस मामले की छानबीन कर रही है।

ठाणे जिले के कल्याण इलाके में रहने वाले संजय भोदादे, प्रवीण वाघ और कारभारी पवार ने रामबाग इलाके में स्थित रुचिरा वड़ा पाव सेंटर से वड़ा पाव खाया। इसके कुछ ही देर बाद तीनों को उल्टियां होनी शुरू हो गई। तबीयत ज्यादा खराब होने पर तीनों को कल्याण के ही रुक्मिणी बाई अस्पताल में दाखिल कराया गया। इलाज के बाद पवार को अस्पताल से छुट्टी दे दी गई लेकिन भोदादे और वाघ का इलाज जारी है। 

मामले की शिकायत मिलने के बाद कल्याण की महात्मा फुले पुलिस ने वड़ापाव बेचने वाले दुकानदार के खिलाफ एफआईआर दर्ज कर ली है। साथ ही मामले की जानकारी अन्न व औषधि प्रशासन (एफडीए) को भी दे दी गई है। हालांकि दुकानदार का दावा है कि तीनों ने बाहर कुछ और खाया होगा जिसके चलते उन्हें फूड पाइजनिंग की शिकायत हुई क्योंकि उसकी दुकान से बड़ी संख्या में लोगों ने वड़ा पाव खाया था लेकिन किसी को कोई परेशानी नहीं हुई।

फिलहाल पुलिस डॉक्टर की रिपोर्ट का इंतजार कर रही है। जिससे शिकायतकर्ता की बीमारी की वजह साफ हो जाएगी। अगर वड़ा पाव के चलते फूड पाइजनिंग की बात सामने आई तो दुकानदार के खिलाफ कार्रवाई की जाएगी। 

Created On :   5 July 2019 4:22 PM GMT

Tags

और पढ़ेंकम पढ़ें
Next Story