जबलपुर-कटनी खंड पर 19 दिन का मेगा ब्लॉक, 13 से 31 जुलाई तक चलेगा विद्युतीकरण संबंधित कार्य

For the electrification work there are 19 days block on Jabalpur Katni block
जबलपुर-कटनी खंड पर 19 दिन का मेगा ब्लॉक, 13 से 31 जुलाई तक चलेगा विद्युतीकरण संबंधित कार्य
जबलपुर-कटनी खंड पर 19 दिन का मेगा ब्लॉक, 13 से 31 जुलाई तक चलेगा विद्युतीकरण संबंधित कार्य

डिजिटल डेस्क, जबलपुर। जबलपुर कटनी खंड पर विद्युतीकरण संबंधित कार्य के लिए पश्चिम मध्य रेल प्रशासन द्वारा 13 जुलाई से 31 जुलाई तक 19 दिनों तक ब्लॉक और मेगा ब्लॉक का निर्णय लिया गया है। इस ब्लॉक के कारण कई गाड़ियां प्रभावित रहेंगी।

रेलवे के अनुसार कटनी साउथ स्लीमनाबाद अप लाइन में इन 19 दिनों के दौरान प्रतिदिन सुबह 9.55 बजे से 12.25 बजे तक ढाई घंटे का ब्लॉक रहेगा। इस दौरान सिंगरौली जबलपुर एक्सप्रेस कटनी साउथ तक आएगी। वहीं जबलपुर अंबिकापुर एक्सप्रेस कटनी साउथ से प्रारंभ होगी। स्लीमनाबाद अपलाइन कटनी साउथ डाउन लाइन में सुबह 11.30 बजे से दोपहर 1.30 बजे तक ब्लॉक रहेगा। जिसकी वजह से इटारसी सतना पैसेंजर सिहोरा रोड स्टेशन तक आएगी और सतना इटारसी पैसेंजर सिहोरा रोड से प्रारंभ होगी।

प्रत्येक रविवार को 4 घंटे का मेगा ब्लॉक
विद्युतीकरण कार्य के लिए माह के प्रत्येक रविवार 15 जुलाई, 22 जुलाई और 29 जुलाई को 4 घंटे का मेगा ब्लॉक लिया जा रहा है। इसमें कटनी साउथ स्लीमनाबाद अप लाइन में सुबह 9.55 बजे से 1.55 बजे तक मेगा ब्लॉक रहेगा। जिसकी वजह से सिंगरौली जबलपुर एक्सप्रेस कटनी साउथ तक आएगी। वहीं जबलपुर अंबिकापुर एक्सप्रेस कटनी साउथ से प्रारंभ होगी।

ठीक इसी प्रकार स्लीमनाबाद अपलाइन कटनी साउथ डाउन लाइन में सुबह 10 बजे से दोपहर 2 बजे तक 4 घंटे के लिए मेगा ब्लॉक लिया जाएगा। ऐसे में इटारसी सतना पैसेंजर और सतना इटारसी पैसेंजर सिहोरा से प्रारंभ होगी। जबलपुर मांडुआडीह एक्सप्रेस अपने निर्धारित समय से 3 घंटे लेट दोपहर 1 बजे रवाना होगी।

यात्रियों को अतिरिक्त सुविधा
ब्लॉक के दौरान रेल प्रशासन ने यात्रियों के लिए अतिरिक्त सुविधा प्रदान की है। जिसमें इन 19 दिनों के दौरान यात्री हावड़ा जबलपुर एक्सप्रेस से कटनी साउथ से जबलपुर तक की यात्रा कर सकेंगे। वहीं जबलपुर अंबिकापुर एक्सप्रेस के यात्री पुणे दानापुर एक्सप्रेस से जबलपुर से कटनी साउथ की यात्रा कर पाएंगे। इस अवधि में कटनी साउथ स्टेशन में 2 मिनट का स्थाई ठहराव दिया गया है।

15 जुलाई को कई ट्रेनों के मार्ग में परिवर्तन
उत्तर मध्य रेल इलाहाबाद मंडल के मुगलसराय इलाहाबाद खंड पर नैनी स्टेशन में ट्रैफिक और पावर ब्लॉक लेकर गर्डर की लॉचिंग की जा रही है। जिसके लिए 15 जुलाई को 5 घंटे 30 मिनट का मेगा ब्लॉक लिया जा रहा है। जिसकी वजह से पमरे से गुजरने वाली 5 गाड़ियों के मार्ग में परिवर्तन किया गया है। 

इनमें दुर्ग छपरा एक्सप्रेस 14 जुलाई को माणिकपुर-इलाहाबाद छिवकी वाराणसी, 15 जुलाई को छपरा दुर्ग एक्सप्रेस वाराणसी-इलाहाबाद छिवकी मानिकपुर, गोरखपुर एलटीटी एक्सप्रेस वाराणसी इलाहाबाद छिवकी माणिकपुर, गोरखपुर एल्टीटी जौनपुर वाराणसी इलाहाबाद छिवकी माणिकपुर और जबलपुर मांडुआडीह एक्सप्रेस माणिकपुर इलाहाबाद छिवकी वाराणसी होकर जाएगी।
 

Created On :   12 July 2018 8:32 AM GMT

और पढ़ेंकम पढ़ें
Next Story