वन विभाग ने जब्त की थी पोकलेन मशीन, चोरी कर वसूल रहा था मोटा किराया

District Mineral Fund is not being used in Gadchiroli!
गड़चिरोली में जिला खनिज निधि का नहीं हो रहा कोई उपयाेग!
वन विभाग ने जब्त की थी पोकलेन मशीन, चोरी कर वसूल रहा था मोटा किराया

डिजिटल डेस्क, मुंबई। वन विभाग द्वारा जब्त पोकलेन मशीन की चोरी की गुत्थी सुलझाते हुए ठाणे पुलिस ने एक आरोपी को गिरफ्तार किया है। 25 लाख रुपए की मशीन चोरी करने के बाद आरोपी ने उसे प्रति दिन 1500 रुपए के किराए पर दे दिया था। पुलिस ने चोरी की गई पोकलेन मशीन भी बरामद कर ली है। मामले में पुलिस ने सुनील जाधव नाम के आरोपी को गिरफ्तार किया है। जाधव ने पूछताछ में बताया कि उसने नन्हें भाई नाम के एक शख्स को किराए पर दिया था। दरअसल बीते शुक्रवार वन विभाग की टीम ने मैनग्रोव्ज के इलाके में खुदाई का काम कर रहे लोगों पर कार्रवाई करते हुए पोकलेन मशीन जब्त की थी। यह मशीन मुंब्रा इलाके में चुहा ब्रिज के पास खड़ी की गई थी लेकिन अगले दिन वनविभाग के अधिकारियों ने पाया कि मशीन गायब है। इसके बाद मुंब्रा पुलिस स्टेशन में पोकलेन मशीन की चोरी की शिकायत दर्ज कराई गई। ठाणे अपराध शाखा ने भी मामले की जांच शुरू कर दी और उसे गुप्त सूचना मिली कि मशीन जाधव नाम के शख्स ने चुराई है। इसके बाद पुलिस ने जाधव को हिरासत में लेकर पूछताछ शुरू कर दी। जाधव ने पुलिस को बताया कि उसे नन्हें भाई ने मशीन चुराने को कहा था और उस मशीन के लिए रोजाना 1500 सौ रूपए किराया देने का वादा किया था। मामले की आगे की जांच के लिए आरोपी को मुंब्रा पुलिस के हवाले कर दिया गया है। 


होटल मैनेजर को धमकाकर उगाही की कोशिश, आरोपी गिरफ्तार

होटल मैनेजर को जान से मारने की धमकी देकर उगाही की कोशिश कर रहे एक आरोपी को मुंबई पुलिस की अपराध शाखा ने गिरफ्तार किया है। आरोपी के खिलाफ पहले से हफ्ता वसूली के कई मामले दर्ज है। शिकायत मिलने के बाद छानबीन में जुटी पुलिस मोबाइल लोकेशन के आधार पर आरोपी तक पहुंचने में सफल रही। गिरफ्तार आरोपी का नाम सचिन उर्फ बाबू मोहिते है। मोहिते के खिलाफ पवई इलाके में स्थित एक होटल के मैनेजर ने कुछ दिनों पहले शिकायत दर्ज कराई थी। मोहिते ने 25 हजार रुपए हफ्ता न देने पर मैनेजर को जान से मारने की धमकी दी थी। मामला हफ्ता उगाही से जुड़ा होने के चलते अपराध शाखा ने भी मामले की समानांतर जांच शुरू कर दी। इसके बाद मोबाइल लोकेशन के आधार पर आरोपी को मरोल इलाके से दबोच लिया गया। छानबीन में खुलासा हुआ है कि आरोपी के खिलाफ हत्या, उगाही, मारपीट और दंगे जैसे गंभीर अपराध में कई मामले दर्ज हैं। कोर्ट में पेशी के बाद आरोपी को पुलिस हिरासत में भेज दिया गया है।

Created On :   28 May 2019 10:10 AM GMT

Tags

और पढ़ेंकम पढ़ें
Next Story