कांग्रेस ने दिया लोकसभा टिकट का ऑफर, गौर बोले कर रहा हूं विचार

Former Chief Minister Babulal Gaur got the offer to contest the Lok Sabha election
कांग्रेस ने दिया लोकसभा टिकट का ऑफर, गौर बोले कर रहा हूं विचार
कांग्रेस ने दिया लोकसभा टिकट का ऑफर, गौर बोले कर रहा हूं विचार
हाईलाइट
  • चुनाव लड़ने पर कर रहा हूं विचार- बाबूलाल गौर
  • पूर्व सीएम दिग्विजय सिंह ने दिया था ऑफर- बाबूलाल गौर
  • पूर्व सीएम बाबूलाल गौर को कांग्रेस ने दिया लोकसभा चुनाव लड़ने का ऑफर

डिजिटल,डेस्क, भोपाल। पूर्व मुख्यमंत्री बाबूलाल गौर को कांग्रेस पार्टी से भोपाल से लोकसभा चुनाव लड़ने का ऑफर मिला है। खुद बाबूलाल गौर ने ये दावा किया है। गौर ने बताया है कि पिछले दिनों पूर्व मुख्यमंत्री दिग्विजय सिंह जब उनसे मिलने आए थे, तब उन्होंने भोपाल से कांग्रेस के टिकट पर लोकसभा चुनाव लड़ने का ऑफर दिया था। गौर ने ये भी कहा कि वे इस ऑफर पर विचार कर रहे हैं। गौर के इस बयान के बाद एक बार फिर भाजपा में अंदरुनी खींचतान सामने आ गई है।

गौर ने बताया कि कांग्रेस नेता दिग्विजय सिंह ने जब मुझे भोपाल लोकसभा सीट से चुनाव लड़ने का ऑफर दिया तो मैं आश्‍चर्य में था, लेकिन उन्‍हें जवाब दिया कि मैं विचार करूंगा। बीते दिनों इस प्रकार की चर्चाएं सामने आई थीं कि कांग्रेस पार्टी भोपाल से बॉलीवुड स्टार करीना कपूर खान को उतार सकती हैं। हालांकि, करीना ने ऐसी खबरों का खंडन किया था। इसके बाद सलमान खान को लेकर भी कयास लगाए जाने लगे थे। पूर्व सीएम बाबूलाल गौर का नाम सामने आया है। शिवराज सरकार के कार्यकाल में बाबूलाल गौर को मंत्री मंडल से बाहर का रास्ता देखने के बाद गौर लगातार सरकार पर हमलावर हो रहे थे। विधानसभा के मानसून सत्र में गौर ने राज्य सरकार के कामकाज को लेकर तीखी टिप्पणी की थी। उन्होंने कहा था कि सरकार की आर्थिक हालत खराब है लेकिन वो फिजूलखर्ची में लगी है। शिवराज सरकार को बजट पर घेरते हुए बाबूलाल गौर ने कहा कि सरकार कर्ज लेकर घी पी रही है। विधानसभा में तल्ख तेवर दिखाते हुए गौशालाओं से जुड़े एक सवाल पर पशुपालन मंत्री अंतर सिंह आर्य को कटघरे में खड़ा कर दिया। हालांकि विधानसभा चुनाव आते-आते बाबूलाल गौर के कहने पर उनकी बहु  बाबूलाल गौर की बहु कृष्णा गौर का गोविन्दपुरा विधासभा सीट से टिकट दिया गया था। 

 

 

Created On :   24 Jan 2019 7:23 AM GMT

और पढ़ेंकम पढ़ें
Next Story