धोनी-चहल को प्राइज मनी में मिले 35-35 हजार रुपये, गावस्कर बोले शर्मनाक

Former cricketer Sunil Gavaskar criticized the Australian Cricket Board
धोनी-चहल को प्राइज मनी में मिले 35-35 हजार रुपये, गावस्कर बोले शर्मनाक
धोनी-चहल को प्राइज मनी में मिले 35-35 हजार रुपये, गावस्कर बोले शर्मनाक
हाईलाइट
  • ऑस्ट्रेलिया क्रिकेट बोर्ड द्वारा खिलाड़ियों को नकद पुरस्कार न दिया जाना बेहद शर्मनाक
  • ऑस्ट्रेलिया क्रिकेट बोर्ड पर निकला सुनील गावस्कर का गुस्सा
  • धोनी-चहल को मिले 35-35 हजार रुपये

डिजिटल डेस्क, नई दिल्ली। भारत-ऑस्ट्रेलिया के बीच खेली गई द्विपक्षीय वनडे सीरीज के बाद भारतीय क्रिकेट टीम के पूर्व कप्तान सुनील गावस्कर ने ऑस्ट्रेलिया किक्रेट बोर्ड की अलोचना की है। ऑस्ट्रेलिया क्रिकेट बोर्ड द्वारा विजेता टीम के खिलाड़ियों को नकद पुरस्कार न देने पर गावस्कर ने इसे शर्मनाक बताया है। गावस्कर ने सोनी सिक्स से कहा, 500 डालर क्या होता है, यह शर्मनाक है कि टीम को सिर्फ एक ट्रॉफी मिली। गावस्कर ने कहा आयोजक प्रसारण अधिकारों से इतनी पैसा अर्जित करते हैं तो खिलाड़ियों को अच्छी इनामी राशि क्यों नहीं दे सकते? जबकि ये बात स्पष्ट है कि खिलाड़ी ही खेल को इतनी राशि (प्रायोजकों से) दिलाते हैं। 

दरअसल भारत की ऐतिहासिक जीत के बाद "मैन ऑफ द मैच" युजवेंद्र चहल और "मैन ऑफ द सीरीज" महेंद्र सिंह धोनी को ऑस्ट्रेलिया क्रिकेट बोर्ड ने ईनाम के तौर पर 500-500 डॉलर (करीब 35-35 हजार रुपये) की नकद राशि दी है। दोनों ही खिलाड़ियों ने ये नकद राशि दान में दे दी है। भारतीय टीम को सिर्फ एक ट्रॉफी प्रदान की गई है। गावस्कर ने ऑस्ट्रेलिया क्रिकेट बोर्ड से  कहा, विम्बलडन चैम्पियनशिप में दी जाने वाली राशि को देखिए। बता दें कि भारत ने 70 साल बाद ऑस्ट्रेलिया में ऐतहासिक जीत हासिल की है। 

Created On :   19 Jan 2019 8:36 AM GMT

और पढ़ेंकम पढ़ें
Next Story