देश के ये किले देते हैं समृद्ध इतिहास की गवाही 

fortresses of India give evidence of rich history of the country
देश के ये किले देते हैं समृद्ध इतिहास की गवाही 
देश के ये किले देते हैं समृद्ध इतिहास की गवाही 


डिजिटल डेस्क ।  बाहरी लोग जब भी भारत देश की फोटोस को सर्च करते हैं सबसे पहले उन्हें ताजमहल की दिखाई देता है और भारत को ज्यादातर लोग ताजमहल के नाम से पहचानते हैं क्योंकि ये दुनिया के 7 अजूबों में से एक हैं। वहीं दूसरे देशों में ऊंची इमारतों के ज्यादा चर्चे होते हैं, जबकि भारत ऊंची इमारतों से ज्यादा ऐतिहासिक इमारतों को लेकर चर्चा में रहता है। यहां ज्यादातर विदेशी किलों, मकबरों और ऐतिहासिक इमारतों देखने आते हैं। मकबरे मुगल काल के वक्त से बनना शुरू हुए और उससे पहले तक जब भारत में केवल हिंदू राजाओं का शासन हुआ करता था, तब किलों का निर्माण खूब किया गया। राजाओं और रानियों के रहने से लेकर, नहाने और मनोरंजन तक के लिए अलग-अलग किले बनवाए गए थे। जो आज भारत की धरोहर हैं। दिल्ली के लालकिले पर अब स्वतंत्रता दिवस के मौके पर तिरंगा फहराया जाता है, लेकिन इसके अलावा कुछ ऐसे किले हैं जिन्हें भले ही सरकारी काम या सार्वजनिक तौर पर इस्तेमाल नहीं किया जाता हो, लेकिन पर्यटकों के लिए दरवाजे खुले हुए हैं। आइए जानते हैं उन किलों के बारे में जो भारत के समृद्ध इतिहास की गवाही देते हैं।

 

Created On :   25 Jan 2018 5:34 AM GMT

और पढ़ेंकम पढ़ें
Next Story