बाप-बेटे समेत 4 साइबर अपराधी झारखंड से गिरफ्तार, नागपुर लाई पुलिस

Four cyber criminal arrested from jharkhand by nagpur police
बाप-बेटे समेत 4 साइबर अपराधी झारखंड से गिरफ्तार, नागपुर लाई पुलिस
बाप-बेटे समेत 4 साइबर अपराधी झारखंड से गिरफ्तार, नागपुर लाई पुलिस

डिजिटल डेस्क, नागपुर। चार शातिर साइबर अपराधियों को नागपुर पुलिस ने झारखंड से गिरफ्तार करने में सफलता प्राप्त की है। पुलिस इन सभी अपराधियों को गिरफ्तार कर नागपुर ले आई है। इनमें दो अपराधी नाबालिग हैं और चारों आपस में रिश्तेदार हैं। इन चारों में से दो बाप-बेटे भी हैं।

जानकारी के अनुसार नागपुर की सोनेगांव और शहर साइबर पुलिस ने संयुक्त रूप से यह कार्रवाई की है। कुछ आरोपी फरार हैं। कार्रवाई में नागपुर साइबर सेल के अधिकारी प्रशांत भरते की महत्वपूर्ण भूमिका रही है। आरोपियों का फरार साथी राकेश दास ने सोनेगांव थानांतर्गत करीब ढाई लाख रुपए की चपत बैंक अधिकारी बनकर लगाया था।

आरोपियों को झारखंड की कोर्ट से ट्रांजिट रिमांड पर नागपुर लाया गया है। आरोपियों से 8 मोबाइल फोन, एक एटीएम कार्ड, दो बैंक पासबुक जब्त किया गया है। आरोपी लाला दास और एक नाबालिग आपस में पिता-पुत्र हैं। इन दोनों आरोपियों का घर करमाटांड में है। रमेश दास आरोपी लाला का मौसेरा भाई है, जो हरिहरपुर के नवाडील करमाटांड का रहने वाला है।

 

Created On :   14 July 2017 3:47 PM GMT

और पढ़ेंकम पढ़ें
Next Story