चार साल के अद्वैत कोलरकर की पेंटिंग्स ने मचाई पूरी दुनिया में धूम

four year old kid is getting famous by his incredible paintings
चार साल के अद्वैत कोलरकर की पेंटिंग्स ने मचाई पूरी दुनिया में धूम
चार साल के अद्वैत कोलरकर की पेंटिंग्स ने मचाई पूरी दुनिया में धूम

 

डिजिटल डेस्क, नई दिल्ली। चार साल के अद्वैत कोलरकर की पेंटिंग्स पूरी दुनिया में धूम मचा रही है। इस नन्हें कलाकार ने अपनी कला के माध्यम से लाखो लोगों का दिल जीत लिया हैं। जी हां, हाल ही में न्यूयॉर्क के वार्षिक आर्टएक्सपो में एक पेंटिंग एक्सबीशन में अद्वैत ने अपनी पेंटिंग्स को डिसप्ले किया। ये प्रदर्शनी कनाडा के न्यू ब्रंसविक में सेंट जॉन की गैलरी में की गई। अद्वैत ने पहले भी अपनी पेंटिंग्स की सोलो प्रदर्शनी की है। 

 

Image result for advait kolarkar paintings

 

ये कहना है अद्वैत के माता पिता का

अदवैत के माता पिता का ये कहना है कि इस कला का उजागर तब ही हो गया था जब अदवैत क्रॉल करता था। अदवैत की मां श्रुति कोलरकर ने कहा, "उनकी बड़ी बहन स्वरा वॉटर कलर से पेंट करती थीं और वो उन्हें ले जाती थीं और फर्श पर इन रंगो का इस्तेमाल करती थीं।"

 

Image result for advait kolarkar paintings

 

माता पिता भी है हैरान

श्रुति अपने बेटे की प्रगति से हैरान थी "जब वो एक साल का था, तो उसने फर्श पर गंभीर रचनाएं बनानी शुरू कर दीं।" यही देख कर अदवैत को रंग और कैनवस दे दिया गया।

 

Related image

 

पुणे से हुई थी शुरुआत

जब अद्वैत पुणे में रहता था तो उसके घर के पास एक गैलरी मालिक को उसकी प्रतिभा के बारे में पता चला, तो उन्होंने उसे पहली सोलो प्रदर्शनी के लिए आमंत्रित किया। इस गैलरी का नाम आर्ट 2 डे गैलरी था और उस समय अदवैत सिर्फ दो साल का था।

 

Related image

 

नीलामी को पैसे किये डोनेट

हमने कभी कल्पना नहीं की थी कि हमें इतना प्यार मिलेगा और अदवैत इतनी सी उमर में इतना पैसा कमा पाएगा। उसकी एक पेंटिग की नीलामी सेंट जॉन के चिल्ड्रन विश फाउंडेशन के बच्चो के लिए की गई है।

Created On :   2 May 2018 9:43 AM GMT

और पढ़ेंकम पढ़ें
Next Story