पंढरपुर में एसटी के 8 हजार कर्मचारियों को मुफ्त में भोजन की व्यवस्था 

Free food arrangement of 8000 ST employees in Pandharpur
पंढरपुर में एसटी के 8 हजार कर्मचारियों को मुफ्त में भोजन की व्यवस्था 
पंढरपुर में एसटी के 8 हजार कर्मचारियों को मुफ्त में भोजन की व्यवस्था 

डिजिटल डेस्क, मुंबई। आषाढ़ी एकादशी के मौके सोलापुर के पंढरपुर में आने वाले लगभग 8 हजार राज्य मार्ग परिवहन महामंडल (एसटी) के कर्मचारियों को 21 से 24 जुलाई के बीच मीनाताई ठाकरे वारकरी सेवा केंद्र के माध्यम के मुफ्त में भोजन और नाश्ते की व्यवस्था की जाएगी। रविवार को प्रदेश के परिवहन मंत्री व एसटी महामंडल के अध्यक्ष दिवाकर रावते ने यह जानकारी दी। उन्होंने इस बारे में एसटी के सभी विभाग नियंत्रक को पत्र लिखा है। रावते ने बताया कि एसटी के सभी कर्मचारियों की 22 से 24 जुलाई के बीच मुफ्त में स्वास्थ्य की जांच की जाएगी।

इसके लिए मुंबई के डॉक्टर अनिल कुमार सिंगल और उनके चिकित्सीय दस्ते के माध्यम से चिकित्सा जांच शिविर का आयोजन किया जाएगा। रावते ने कहा कि यह पहला मौका होगा जब आषाढ़ी एकादशी के अवसर पर एसटी के कर्मचारियों की मदद के लिए विभिन्न स्वयं सेवी संगठन आगे आए हैं। उन्होंने कहा कि एसटी के बस ड्राइवर और कंडक्टर पंढरपुर के विट्ठल मंदिर में आने वाले भक्तों की लगातार सेवा करते रहते हैं। इस दौरान उनकी भोजन की व्यवस्था नहीं हो पाती है। इसके मद्देनजर इस साल मीनाताई ठाकरे वारकरी सेवा केंद्र के माध्यम से भोजन की व्यवस्था की गई है। 

 

Created On :   15 July 2018 1:00 PM GMT

और पढ़ेंकम पढ़ें
Next Story