आज बढ़े 12 पैसे, मुंबई में फिर 90 का आंकड़ा पार कर सकता है पेट्रोल

आज बढ़े 12 पैसे, मुंबई में फिर 90 का आंकड़ा पार कर सकता है पेट्रोल
हाईलाइट
  • केंद्र सरकार से मिली राहत के बाद लगातार बढ़ रहे दाम
  • दिल्ली में पेट्रोल की कीमत 82 रुपए 48 पैसे
  • विपक्ष के विरोध का भी सरकार पर नहीं असर

डिजिटल डेस्क, नई दिल्ली। पेट्रोल और डीजल की कीमतों में बढ़ोतरी लगातार जारी है। शुक्रवार को पेट्रोल की कीमत में 12 पैसे तो डीजल में 28 पैसे का उछाल देखने मिला, जिसके बाद दिल्ली में पेट्रोल की कीमत 82 रुपए 48 पैसे तो डीजल 74 रुपए 90 पैसे हो गई है। मुंबई में पेट्रोल की कीमत 87 रुपए 94 पैसे तो डीजल की कीमत 78 रुपए 51 पैसे प्रतिलीटर है। बता दें कि विपक्ष के विरोध जताने के बाद भी सरकार ईंधन की बढ़ती कीमतों पर लगाम नहीं लगा पा रही है। बढ़ती कीमतों को देखकर कयास लगाए जा रहे हैं कि मुंबई में  पेट्रोल 90 का आंकड़ा पार कर सकता है।

इससे पहले गुरुवार को भी पेट्रोल में 10 और डीजल में 27 पैसे की वृद्धि हुई थी। गुरुवार को दिल्ली में पेट्रोल 82 रुपए 36 पैसे तो डीजल 74 रुपए 62 पैसे प्रति लीटर मिल रहा था। मुंबई में पेट्रोल की कीमत 87 रुपए 82 पैसे तो डीजल की 78 रुपए 22 पैसे थी। बता दें कि केंद्र सरकार ने हाल ही में पेट्रोल और डीजल के दामों को कम कर जनता को राहत दी थी, लेकिन अंतरराष्ट्रीय बाजार में जारी उथल-पुथल के कारण तेल की कीमतों में आगे भी बढ़ोतरी होने की संभावना बनी हुई है।

 

 

 

14 राज्यों ने की थी वैट में कटौती
केंद्र सरकार ने पिछले हफ्ते पेट्रोल डीजल की कीमतों पर 2.50 रुपए की कटौती करते हुए थोड़ी राहत दी थी। इसके साथ ही भाजपा शासित राज्यों ने भी 2.50 रुपए की कटौती की थी। दाम घटने के साथ ही पेट्रोल सभी शहरों में 90 रु/लीटर से नीचे बिक रहा है। बता दें कि मोदी सरकार द्वारा पेट्रोल-डीजल की कीमतों में कमी के बाद महाराष्ट्र के साथ ही 13 राज्यों ने पेट्रोल पर कई स्थानीय करों जैसे वैट में कटौती की थी।

Created On :   12 Oct 2018 2:43 AM GMT

और पढ़ेंकम पढ़ें
Next Story