तेल की कीमतों में इजाफा, पेट्रोल 15 पैसे और डीजल 6 पैसे हुआ महंगा

तेल की कीमतों में इजाफा, पेट्रोल 15 पैसे और डीजल 6 पैसे हुआ महंगा
हाईलाइट
  • दिल्‍ली में पेट्रोल 82.06 रु. और डीजल 73.78 रु. प्रति लीटर पहुंचा।
  • पेट्रोल 15 पैसे और डीजल 6 पैसे हुआ महंगा।
  • फिर बढ़े तेल के दाम।
  • मुंबई में पेट्रोल 90 रुपये के करीब।

डिजिटल डेस्क, मुंबई। देशभर में लगातार तेल की कीमतों में हो रही बढ़ोतरी थमने का नाम नहीं ले रही है। सोमवार को भी पेट्रोल और डीजल के दाम बढ़े। दिल्‍ली और मुंबई में पेट्रोल के रेट में 15 पैसे प्रति लीटर और डीजल की कीमत में 6 पैसे का इजाफा हुआ है।

 


 

कीमतों में बढ़ोतरी के बाद दिल्ली में पेट्रोल के दाम 82.06 रुपये प्रति लीटर पहुंच गए हैं। डीजल का रेट 73.78 रुपये प्रति लीटर हो गया है। सोमवार की यह कीमतें अभी तक के सबसे ऊंचे स्‍तर पर हैं। वहीं मुंबई में पेट्रोल का दाम 90 रुपये प्रति लीटर के आंकड़े के करीब पहुंच गया है। 


सोमवार को दिल्ली में तेल के दाम-

पेट्रोल-   82.06 रुपये प्रति लीटर 
डीजल-  73.78 रुपये प्रति लीटर


मुंबई में सोमवार को पेट्रोल के दाम में 15 पैसे प्रति लीटर का इजाफा हुआ है। जिसके बाद यहां पेट्रोल 89.44 रुपये प्रति लीटर पहुंच गया है। डीजल के दाम में 6 पैसे की बढ़ोतरी दर्ज की गई, जिससे इसके दाम 78.33 रुपये प्रति लीटर हो गए हैं। 


सोमवार को मुंबई में तेल के दाम-

पेट्रोल- 89.44 रुपये प्रति लीटर
डीजल- 78.33 रुपये प्रति लीटर


पिछले कई दिनों से लगातार बढ़ रहे तेल के दाम

रविवार को दिल्‍ली में पेट्रोल के दामों में 28 पैसे प्रति लीटर का इजाफा हुआ था। इससे पेट्रोल की कीमत 81.91 रुपये प्रति लीटर पहुंच गई थी। जबकि डीजल 18 पैसे प्रति लीटर की दर से बढ़कर 73.72 रुपये प्रति लीटर पहुंच गया था।शनिवार को दिल्‍ली में पेट्रोल की कीमतों में 35 पैसे की बढ़ोतरी हुई थी. इसके बाद राजधानी में पेट्रोल के दाम 81.63 रुपये प्रति लीटर पहुंच गए थे. डीजल की कीमतों में 24 पैसे का इजाफा हुआ और इसके बाद डीजल 73.54 रुपये प्रति लीटर पहुंच गया था। मुंबई में शनिवार को पेट्रोल की कीमत में 34 पैसे प्रति लीटर की बढ़ोत्तरी हुई थी। यहां पेट्रोल 89.01 रुपये प्रति लीटर था। वहीं 25 पैसे प्रति लीटर की बढ़ोतरी के साथ डीजल के दाम 78.07 रुपये प्रति लीटर की रिकॉर्ड ऊंचाई पर पहुंच गए थे।


कीमतें और बढ़ने की आशंका

विशेषज्ञों के मुताबिक आने वाले समय में भारतीय बाजारों में पेट्रोल- डीजल की कीमतों में अभी और इजाफा हो सकता है। पेट्रोल और डीजल की कीमतों में बढ़ोत्तरी के पीछे रुपया बड़ा कारण है। रुपये में गिरावट की वजह से तेल कंपनियां लगातार कीमतों में बदलाव कर रही हैं। गौरतलब है कि कंपनियां डॉलर में तेल की कीमतों का भुगतान करती हैं, जिसकी वजह उन्हें अपना मार्जिन पूरा करने के लिए तेल की कीमतों में बदलाव करना पड़ता है।

Created On :   17 Sep 2018 2:27 AM GMT

और पढ़ेंकम पढ़ें
Next Story