Fuzhou China Open 2018: श्रीकांत-सिंधू ने तोड़ी भारत की उम्मीदें, क्वार्टरफाइनल में हारकर बाहर

Fuzhou China Open 2018: PV Sindhu and Kidambi Srikanth lose in quarterfinals of the tournament
Fuzhou China Open 2018: श्रीकांत-सिंधू ने तोड़ी भारत की उम्मीदें, क्वार्टरफाइनल में हारकर बाहर
Fuzhou China Open 2018: श्रीकांत-सिंधू ने तोड़ी भारत की उम्मीदें, क्वार्टरफाइनल में हारकर बाहर
हाईलाइट
  • क्वार्टरफाइनल में सिंधू को बिंगजिया ने 21-17
  • 17-21
  • 21-15 से हराया
  • श्रीकांत को चेन ने केवल 35 मिनटों में 21-14
  • 21-14 से हराया

डिजिटल डेस्क, फुजोओ (चीन)। चाइना ओपन विश्व टूर सुपर 750 बैडमिंटन टूर्नामेंट में तीसरी वरीयता प्राप्त भारत की पीवी सिंधू शुक्रवार को क्वार्टरफाइनल में हारकर बाहर हो गई हैं। क्वार्टरफाइनल मुकाबले में उन्हें चीन की बिंगजिया ने एक घंटे नौ मिनट में 21-17, 17-21, 21-15 से मात देकर बाहर का रास्ता दिखाया। वहीं दूसरी ओर, पुरुष सिंगल्स क्वार्टरफाइनल में किदांबी श्रीकांत को भी हार का सामना करना पड़ा। श्रीकांत को चीनी ताइपे के वर्ल्ड नंबर-3 चोउ तिएन चेन ने केवल 35 मिनटों में 21-14, 21-14 मात देकर टूर्नामेंट से बाहर कर दिया।

दुनिया की तीसरे नंबर की खिलाड़ी सिंधू  और बिंगजिया का अब तक आमना-सामना 13 बार हुआ है। जिसमें बिंगजिया ने 8 बार जीत हासिल की है, तो वहीं सिंधू 5 बार ही जीतने में सफल रहीं हैं। इस साल सिंधू को बिंगजिया के हाथों तीसरी हार झेलनी पड़ी है। इससे पहले इंडोनेशिया ओपन और फ्रेंच ओपन में भी बिंगजिया ने सिंधू को हराया था। वहीं, वर्ल्ड नंबर नौ श्रीकांत इस हार से अपने दूसरे चीन ओपन खिताब को जीतने से भी चूक गए हैं। इससे पहले श्रीकांत ने 2014 में पहली बार इस टूर्नामेंट का खिताब जीता था। 

सिंधू ने प्रि-क्वार्टरफाइनल में थाईलैंड की बुसानन ओंगबामरंगफान को 21-12, 21-15 से मात देकर क्वार्टरफाइनल में अपनी जगह बनाई थी। वहीं, पुरुष सिंगल्स प्रि-क्वार्टरफाइनल में श्रीकांत ने भी इंडोनेशिया के टॉमी सुगियार्तो को 10-21, 21-9, 21-9 से मात देकर क्वार्टरफाइनल में अपनी जगह बनाई थी। 

Created On :   10 Nov 2018 6:46 AM GMT

और पढ़ेंकम पढ़ें
Next Story